किसानों की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

मथुरा संवाददाता: प्रताप सिंह

Mathura: भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्यायों के सम्बन्ध में 4 सूत्रीय मांग को लेकर उपजिलाधिकारी के नाम तहसीलदार मनीष कुमार को ज्ञापन दिया। किसानों की समस्याओं की जल्द निस्तारण की मांग की। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी तहसील परिसर पहुँचकर किसने की मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उप जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंप कर विभिन्न समस्याओं को निपटारा करने की मांग की. दिए गए ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष राधेश्याम कुंतल ने बताया की किसानों की समस्याओं को लेकर मांग पत्र ज्ञापन दिया है।

read more: दिवंगत भाजपा विधायक के घर पहुंच CM Yogi ने दी श्रद्धांजलि

उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौपा

डीएपी बोरा 50 किलो से 40 किलो कर दिया है उसे 50 किलो का किया जाये, नहर का पानी खेत तक नही पहुँच पा रहा, इसका समाधान जल्द कराया जाये, आवारा पशु किसानों की फ़सल को बर्बाद कर रहे है। इन्हें आवारा पशुओं को गौशाला भेजा जाये। वहीं किसान को समय से बिजली नही मिल पाने से तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्याओं को जल्द निस्तारण को लेकर उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौपा।

किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

राधेश्याम कुंतल ने कहा की प्रशासन किसानों की समस्याओं का हल नहीं हुआ तो आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। वहीं तहसीलदार मनीष कुमार ने बताया की भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राधेश्याम कुंतल ने किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है। किसानों की समस्याओं का जल्द निस्तारण कराया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारी राधेश्याम कुंतल,भोला चौधरी, अमरचन्द,सौदान गुर्जर,देवेंद्र कुंतल,विजय सिंह,किशन सिंह आदि मौजूद रहे।

read more: Weather Update: कड़ाके की ठंड से कांप रहा उत्तर भारत,इन राज्यों में जारी रहेगा कोहरे का सितम

Share This Article
Exit mobile version