आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

नवादा संवाददाता : अनिल शर्मा

नवादा: बिहार के नवादा में रविवार को एक दर्दनाक खबर सामने आई. यहां आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।पूरा मामला नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव का है. यहां आकाशीय बिजली गिरने से लटन महतो के 29 वर्षीय पुत्र पिंटू महतो की मौत हुई है। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

READ MORE : सावन के पांचवें सोमवार पर बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़..

मृतक अपने पीछे 2 पुत्र व पत्नी को छोड़कर चले गए। मौत की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है। परिवार के अनुसार पिंटू का विवाह 5 साल पहले हुआ था. उसके छोटे बेटे का जन्म एक साल पहले ही हुआ था. हादसे में दर्दनाक मौत होने से पूरे परिवार का रोरोकर हाल बेहाल है. परिवार में मातम छा गया.

READ MORE : तलाक के बाद पत्नी ने लगायी बच्चे को लेकर न्याय की गुहार…

भाई बना हैवान, मांगा संपति में हिस्सा तो मिली मौत…

नवादा: बिहार के जिला नवादा के बलियारी गांव निवासी नागेंद्र विश्वकर्मा को उसी के तीनो भाई ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दिया बताया जाता है कि संपत्ति विवाद में नागेंद्र विश्वकर्मा के भाइयों ने मिलकर नरेंद्र विश्वकर्मा की गला दबाकर हत्या कर दिया।

नागेंद्र विश्वकर्मा के साला ने बताया कि घर के बंटवारा के कारण बड़ा भाई विनोद विश्वकर्मा और हरिओम विश्वकर्मा ने मिलकर छोटे भाई का गला दबाकर उतारा मौत का घाट उतार दिया, अक्सर संपत्ति विवाद में जिले में ऐसी बड़ी घटना घटती रहती है जिस पर पुलिस प्रशासन की नजर नहीं आती घटना के बाद शव को उठाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।

Share This Article
Exit mobile version