फरीदाबाद एजुकेशन का बन रहा है हब-एजुकेशन मिनिस्टर

Mona Jha
By Mona Jha

फरीदाबाद  संवाददाता : SURYAVANSI

फरीदाबाद : शिक्षक दिवस के मौके पर श्रीमती सुषमा स्वराज गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में पहुंचे हायर एजुकेशन मिनिस्टर मूलचंद शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद एजुकेशन का हब बन रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में दिल्ली और नोएडा के बच्चे भी फरीदाबाद में पढ़ने के लिए आएंगे। हरियाणा के स्कूल कॉलेज पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा सवाल उठाए जाने को लेकर उन्होंने कहा अच्छी बात है।

प्रिंसिपल की मीटिंग बुलाई

वह शिक्षा पर कम कर रहे हैं। इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। प्रदेश में बिना पर्ची, बिना खर्ची के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार काम कर रही है और शिक्षा के स्तर को ऊपर उठने में प्रयासरत है। कॉलेज में फैकल्टी व अन्य स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए हरियाणा के सभी प्रिंसिपल की मीटिंग बुलाई गई है।

Read more : दबंगों ने घर में घुसकर किया मारपीट- लूटपाट, 5 लोग घायल

किया गया सम्मानित

वहीं शिक्षक दिवस के मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल रितिका गुप्ता ने कहा कि जिला स्तर का कार्यक्रम कॉलेज में रखा गया था। जिसमें इस कॉलेज के अब तक के पिछले सभी प्रिंसिपल को बुलाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा फरीदाबाद के अन्य कॉलेजों के प्रिंसिपल को भी सम्मानित किया गया।

Share This Article
Exit mobile version