Faridabad: गौ तस्कर समझकर 12वीं के छात्र की करदी हत्या, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
cow smuggler

Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद में 12वीं के छात्र आर्यन मिश्रा की हत्या कर दी गई, जिसे गौ तस्कर समझकर निशाना बनाया गया। 23 अगस्त की रात, आर्यन अपने दोस्तों हर्षित और शैंकी के साथ डस्टर कार में मैगी खाने निकला था। जिसके बाद वह कभी घर न लौटा। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है और पुलिस ने मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read more: Meerut में दिनदहाड़े इंजीनियर की 6 वर्षीय बच्ची का अपहरण, किडनैपर ने की 3 करोड़ फिरौती की मांग…

हत्या की रात क्या हुआ?

पुलिस के मुताबिक, 23 अगस्त की रात को आरोपियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर डस्टर और फॉर्च्यूनर कार में शहर में रेकी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर आरोपियों ने डस्टर कार को रुकने का इशारा किया। जब डस्टर में सवार हर्षित और आर्यन ने देखा कि स्विफ्ट कार में सवार लोग उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे हैं, तो उन्होंने सोचा कि ये लोग उनकी रंजिश से जुड़े हो सकते हैं और बचने के लिए कार तेजी से दौड़ा दी। पलवल टोल पोस्ट का बैरियर तोड़ते हुए हर्षित ने करीब 25 किलोमीटर तक गाड़ी चलाई।

आरोपियों ने फिर डस्टर कार पर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसमें गोली ड्राइवर सीट के बगल वाली सीट पर बैठे आर्यन मिश्रा को लगी। गोली लगने के बाद हर्षित ने गाड़ी को साइड में रोक दिया, लेकिन आरोपियों ने आगे बढ़कर आर्यन के सीने में फिर से गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक आर्यन के पिता ने पुलिस को लिखित में शिकायत भी दी थी।

Read more: Lucknow: Mohun Bagan ने East Bengal को हराया, इस बीच CM योगी का बड़ा ऐलान! फुटबॉल के लिए बनाए जाएंगे 1000 ग्राउंड

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि आर्यन मिश्रा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अपने आप को गौ रक्षक बता रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनिल कौशिक, वरुण, कृष्ण, आदेश और सौरव हैं। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद कर लिया है, जिसे शुरू में आरोपियों ने बवाना नहर में फेंकने का दावा किया था। फरीदाबाद पुलिस के पीआरओ यशपाल सिंह ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी से जांच में महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले हैं।

पुलिस अब इस हत्या के पीछे की असली वजह और आरोपियों के अन्य संबंधों की जांच कर रही है। गौ तस्कर समझकर एक निर्दोष छात्र की हत्या ने मानवीय मूल्यों की गंभीर परीक्षा ली है। लेकिन यह मामला समाज में एक गंभीर सवाल खड़ा करता है कि कैसे असामाजिक मानसिकता वाले लोग निर्दोष लोगों की जान ले लेते है।

Read more: Haryana Assembly Election: कांग्रेस और AAP के बीच गठबंधन की बढ़ी संभावना, बस केजरीवाल की हाँ का इंतज़ार

Share This Article
Exit mobile version