India vs Australia फाइनल मुकाबले में पूर्व विश्व विजेता कप्तान की गैरमौजूदगी पर फैंस ने उठाए सवाल

Mona Jha
By Mona Jha

World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में भारत सहित दुनिया की 10 टीमों ने हिस्सा लिया था.जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, न्‍यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड शामिल थे। जहां भारत ने एक के बाद एक लगातार सभी मैचों में बाकी सभी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया तो वहीं सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ हुआ जिसमें न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था।

Read more : पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर अभद्र टिप्पणी, एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचा मामला

भारत ने न्यूजीलैंड के साथ फाईनल मैच खेला जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि इस मैच को देखने के लिए देश के PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई बड़े कारोबारी और सिनेमा जगत के भी तमाम दिग्गज मौजूद रहे।वहीं दूसरी तरफ 1983 में हुए विश्व कप को जिताने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में गैर-मौजूदगी कई सवाल उठा रही है जिसमें फैंस सहित कई राजनीतिक दलों के लोगों की ओर से भी BCCI पर सवाल उठाए गए हैं।

Read more : बदमाशों ने बी.ए की छात्रा को किया अगवा, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

बीसीसीआई ऐसा सलूक कैसे कर सकती है?

वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देश के प्रधानमंत्री के साथ आस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम भी मौजूद रहे जहां आस्ट्रेलिया की जीत के बाद पीएम मोदी ने अपने हाथों से आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को वर्ल्ड कप की ट्राफी प्रदान की लेकिन इन सबके बीच पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव जिन्होंने साल 1983 में भारत को वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था। कपिल देव ने उस, वक्त पूरे देश को गर्व महसूस कराया था जिसका लम्बे समय से पूरे देश को इन्तजार था लेकिन इसके बावजूद वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में कपिल देव को नहीं बुलाया गया.इस पर क्रिकेट प्रेमी समेत कई राजनीतिक दल भी BCCI से सवाल पूछ रहे हैं आखिर उनके साथ ऐसा सलूक क्यों किया गया?

Read more :ललित मोदी से अपने रिलेशनशिप को लेकर क्या बोली बॉलीवुड एक्ट्रेस…

फैंस का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंचा..

वहीं जब मीडिया ने कपिल देव से मैच में न आने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि मैं तो मैच देखने जाना चाहता था लेकिन शायद बीजी शेड्यूल होने की वजह से बीसीसीआई हमें आमंत्रित नहीं कर पाया। हालांकि, मैं चाहता था कि मुझे और 1983 के विश्व कप विजेता के तमाम खिलाड़ियों को बुलाया जाए, लेकिन अफसोस हमें आमंत्रित नहीं किया गया। उनका यह बयान सुनकर सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया।

शेर बनकर दहाड़ेगा Bajirao सिंघम, Ajay Devgan का पहला शानदार लुक आया सामने | Singham

Congress नेता ने कपिल देव को न बुलाने पर नाराजगी जाहिर की..

इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी कपिल देव को नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि,कपिल ने बृजभूषण शरण सिंह प्रकरण मामले में महिला पहलवानों का सपोर्ट किया था। जिसकी वजह से उन्हें नहीं बुलाया गया। उधर,अब इस मामले पर शिवसेना नेता संजय राउत ने भी बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट बोर्ड को सचमुच क्रिकेट से प्यार था तो उन्हें कपिल देव और उस समय की विश्व कप विजेता टीम को बुलाना चाहिए था, लेकिन उन्हें नहीं बुलाया गया…..यह गलत है।

Share This Article
Exit mobile version