मशहूर संगीत सम्राट उस्ताद Rashid Khan ने 55 साल की उम्र में कहा अलविदा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ustad Rashid Khan Passed Away: संगीत की दुनिया के मशहूर गायक उस्ताद राशिद खान का निधन हो गया है। लंबे समय से प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे गायक ने 55 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। कोलकाता के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां पर वह वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। डॉक्टर्स की कोशिशों के बावजूद उस्ताद राशिद खान को नहीं बचाया जा सका और उन्होंने मंगलवार को दम तोड़ दिया।

read more: Varanasi में अवैध गैस सिलेंडर रिफलिंग के दौरान धमाके के बाद लगी आग, दो की मौत

दोपहर करीब 3:45 बजे उनका निधन हुआ

आपको बता दे कि कोलकाता के जिस अस्पताल में उस्ताद राशिद खान का इलाज चल रहा था वहां के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने बहुत कोशिश की, लेकिन असफल रहे। दोपहर करीब 3:45 बजे उनका निधन हो गया।’

मनोरंजन जगत में सन्नाटा छाया

उस्ताद राशिद खान के निधन से मनोरंजन जगत में सन्नाटा छाया हुआ है, सभी लोग मायूस है। वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राशिद खान के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा, ‘यह पूरे देश और पूरे संगीत जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं बहुत दुखी हूं. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि राशिद खान अब नहीं रहे।’

पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया

पिछले महीने उस्ताद राशिद खान की तबियत कुछ ज्यादा ही बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। पिछले महीने उन्हें सेरेब्रल अटैक आया था, जिसकी वजह से उनकी हालत काफी ज्यादा गंभीर हो गई थी। उन्होंने शुरुआत में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में इलाज कराया। जिसके बाद उन्होंने कोलकाता के एक हॉस्पिटल में अपना इलाज जारी रखने का विकल्प चुना। करीबी सूत्रों के अनुसार, पिछले महीने निजी अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उनकी हालत ठीक हो रही थी।

उस्ताद रामपुर-सहसवान घराने के गायक थे..

यूपी के बदायूं में जन्मे राशिद खान उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे थे। उन्होंने शुरुआती ट्रेनिंग नाना उस्ताद निसार हुसैन खान (1909-1993) से लिया था। राशिद खान उस्ताद रामपुर-सहसवान घराने के गायक थे। 11 साल की उम्र में उन्होंने पहली मंचीय प्रस्तुति दी थी।

किन फिल्मों के गानों को अपनी आवाज से सजाया

मनोरंजन में भी राशिद खान ने अपने संगीत से एक अलग ही छाप छोड़ी है। उस्ताद राशिद खान ने शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ के लिए’ आओगे जब तुम’ बंदिश को अपनी आवाज से सजाया था, जो काफी पॉपुलर हुई थी। इसके अलावा ‘माय नेम इज खान’, ‘राज 3’, ‘मंटो’ और ‘शादी में जरूर आना’ जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा था।

read more: रामोत्सव के दौरान Ayodhya में यातायात की आदर्श व्यवस्था सुनिश्चित कर रही योगी सरकार

Share This Article
Exit mobile version