मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और रामोजी फिल्म सिटी के मालिक Ramoji Rao  ने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ramoji Rao Death: रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन रामोजी राव का 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. आज सुबह हैदराबाद के अस्पताल में उन्होंने 3.45 बजे अंतिम सांस ली. रामोजी राव कई दिनों से काफी बीमार चल रहे थे,जिसकी वजह से वे अस्पताल में भर्ती थे. मिली जानकारी के मुताबिक उनके पार्थिव शरीर को रामोजी फिल्म सिटी स्थित उनके आवास पर ले जाने की तैयारी चल रही है, जहां परिवार, दोस्त और फैंस उनके आखिरी दर्शन करके भावभीनी विदाई दे सकें.

Read More: Kangana को थप्पड़ मारने वाली CISF कर्मी को विशाल ददलानी ने की जॉब ऑफर,सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

कौन थे रामोजी राव?

बताते चले कि रामोजी राव मीडिया जगत की बड़ी हस्ती माने जाते थे. वह रामोजी फिल्म सिटी और etv नेटवर्क के मालिक थे. साल 2016 में उनको पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था. वे एक इंडियन फिल्म प्रड्यूसर और प्रोडक्शन कंपनी उषाकिरण मूवीज़ के हेड थे. उन्हें चेरुकुरी रामोजी राव के नाम से भी जाना जाता था. वह दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म प्रोडक्शन फैसिलिटी, रामोजी फिल्म सिटी के मालिक थे. सिनोमा जगत में अहम योगदान के लिए उनको नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया था.

रामोजी राव के नाम ये बड़ी उपलब्धियां

रामोजी राव को तेलुगू मीडिया में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए जाना जाता रहा है. उनका जन्म 16 नवंबर 1936 को एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. पद्मविभूषण से सम्मानित रामोजी राव ने हैदराबाद में रामोजी ग्रुप की स्थापना की थी. इस ग्रुप में दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो, रामोजी फिल्म सिटी, ईटीवी नेटवर्क और फिल्म प्रॉडक्शन कंपनी उषा किरण मूवीज शामिल हैं. रामोजी के अन्य बिजनेस वेंचर्स में मार्गदर्शी चिटफंड, डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स, कालंजलि शॉपिंग मॉल, प्रिया पिकल्स और मयूरी फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स हैं.

Read More: Narendra Modi कल तीसरी बार लेंगे PM पद की शपथ,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खिलाई दही-चीनी

बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने शोक जताया

रामोजी राव के निधन पर सीनियर बीजेपी नेता जी किशन रेड्डी ने शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “श्री रामोजी राव गरु के निधन से दुखी हूं, तेलुगु मीडिया और पत्रकारिता में उनका “उल्लेखनीय योगदान” सराहनीय है. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मैं गहरी संवेदना जताता हूं.”

राजनाथ सिंह ने रामोजी राव के निधन पर जताया शोक

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी रामोजी राव के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि रामोजी राव के निधन से दुखी हूं. वह तेलुगू मीडिया के दिग्गज थे, जिन्होंने मीडिया, फिल्मों और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्रई पर अमिट छाप छोड़ी. उनका निधन मीडिया और फिल्म जगत के लिए बहुत भारी क्षति है. मेरी संवेदनाएं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ है.

Read More: Russia की नदी में डूबने से 4 भारतीय छात्रों की मौत,परिवार ने वीडियो कॉल पर देखा मौत का मंजर..

Share This Article
Exit mobile version