CAA News : सीएए को लेकर अलीगढ़ में हुए प्रदर्शन ने पुलिस प्रशासन के दांत खट्टे कर दिए थे,दर्जनों की संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात करते हुए अलीगढ़ को छावनी में तब्दील कर दिया गया, लेकिन अब सीएए को लागू होते ही कुछ लोगों के द्वारा खुशियां मनाना भी शुरू करदिया है,उसी को लेकर आज अलीगढ़ की भाजपा मुस्लिम नेत्री ने भाजपा सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है साथ ही इस फैसले का स्वागत करते हुए रमजान माह में सीएम योगी व पीएम मोदी का अपने खून से तिलक किया और भाजपा सरकार के इस कानून की जमकर प्रशंसा की है।
Read more : माफिया मुख्तार अंसारी को लगा फिर बड़ा झटका,कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
“पीएम मोदी द्वारा पास किए गए इस कानून का सभी लोग समर्थन करें”
जानकारी देते हुए भाजपा की मुस्लिम नेत्री रूबी आसिफ खान ने कहा कि आज मैंने सीएम योगी और पीएम मोदी का अपने खून से तिलक किया है, जो मोदी जी ने CAA कानून पास किया है इसे मैं बहुत खुश हूं, मैं कहना चाहती हूं कि CAA लागू होने पर मेरे मुसलमान भाई बिल्कुल ना घबराए और मुसलमान भाई इधर-उधर की किसी बात पर कोई ध्यान ना दें, इस कानून को लागू होने के बाद विपक्षी पार्टियां भड़काने का काम करेगी लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि कोई भी भड़कावे में ना आए, यह कानून नागरिकता देने के लिए पास किया गया है नागरिकता लेने के लिए पास नहीं किया गया।
बिल्कुल निश्चिंत रहें और मैं चाहती हूं कि सभी मिलजुल कर खुश रहे और अपने त्यौहार मनाए, आज पहला रमजान शुरू हुआ है होली के बाद ईद है सभी लोग मिलकर त्योहार मनाए और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें, मैं कहना चाहती हूं कि पीएम मोदी द्वारा पास किए गए इस कानून का सभी लोग समर्थन करें।
Read more : पहले सीएम पद से और अब विधायक पद से भी खट्टर ने दिया इस्तीफा..
पूर्व में मौलानाओं द्वारा फतवे भी जारी
आपको बता दें कि रूबी आसिफ खान बीते कुछ समय से हिंदू देवी देवताओं की पूजा करती आ रही है जिसको लेकर रूबी कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं, हिंदू देवी देवताओं की पूजा करने को लेकर पूर्व में रूबी के परिवार पर जानलेवा हमला भी हो चुका है साथ ही पूर्व में मौलानाओं द्वारा फतवे भी जारी हुआ है।