बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा और काजोल की मां तनुजा की तबीयत बिगड़ने की जानकारी सामने आ रही है। एक्ट्रेस तनुजा को तबीयत बिगड़ने पर मुंबई के जुहू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही सूत्र ने बताया कि तनुजा इस समय अंडर ऑब्जर्वेशन में हैं। वह पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं। कुछ भी घबराने वाली बात नहीं है।
Tanuja Hospitalised: फिल्म इंडस्ट्री से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। बता दे कि अपने दौर की दिग्गज अभिनेत्री रह चुकीं तनुजा की बिगड़ने की खबर सामने आई है, वही बता दे कि तबीयत बिगड़ने पर उनको मुंबई के जुहू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तनुजा को उम्र से जुड़ी कुछ समस्याएं हुई हैं, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा। इस खबर के बाद एक्ट्रेस के फैंस ने उनके बेहतर होने की कामना कर रहे हैं।
दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की बिगड़ी तबीयत…
हाल ही में दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा की तबीयत बिगड़ने की जानकारी सामने आई है, फिलहाल एक्ट्रेस पहले से बेहतर हैं लेकिन आईसीयू में ही हैं। स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें डॉक्टर्स लगातार मॉनिटर भी कर रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस तनुजा ने हिंदी और बंगाली फिल्मों में काफी काम किया है।
कौन हैं तनुजा?
फिल्ममेकर कुमारसेन समर्थ और एक्ट्रेस शोभना समर्थ की बेटी तनुजा ने हिंदी और बंगाली सिनेमा में काफी काम किया है। तनुजा ने फिल्ममेकर शोमू मुखर्जी से शादी की थी। इनकी दो बेटियां हैं, काजोल और तनीषा मुखर्जी। दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। काजोल का काफी सक्सेसफुल करियर रहा है। वहीं, तनीषा को इतनी लाइमलाइट नहीं मिल सकी। लेकिन आजकल तनीषा रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ में नजर आ रही हैं। हर वीकेंड धमाकेदार परफॉर्मेंसे देकर वो दर्शकों के साथ जजेज का भी दिल जीत रही हैं। इस मंच पर तनीषा ने अपनी कुछ पर्सनल लाइफ की चीजें भी शेयर की हैं जो फैन्स के बीच काफी सुर्खियों में रहीं।
Read more: राष्ट्रपति के काफिले से टकराई तेज रफ्तार कार…
16 साल में शुरू की एक्टिंग…
23 सितंबर, 1943 को जन्मीं तनुजा गुजरे जमाने की स्टार शोभना समर्थ और प्रोड्यूसर कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं। तनुजा कम उम्र में ही एक्टिंग प्रोफेशन में एंट्री ले ली थी। केवल 16 साल की उम्र में तनुजा की पहली फिल्म ‘छबीली’ रिलीज हुई। इसके बाद 1962 में वह फिल्म ‘मेमदीदी’ में नजर आईं।
इन फिल्मों में आई नजर…
एक्ट्रेस की फिल्मों की करें तो ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘ज्वेल थीफ’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘मेरे जीवन साथी’ जैसी फिल्मों में उनके काम को बहुत पसंद किया गया। तनुजा ने कई बंगाली फिल्में भी की हैं। इसी के साथ शोमू मुखर्जी से तनुजा की मुलाकात फिल्म ‘एक बार मुस्कुरा दो’ के सेट पर हुई थी। दोनों ने साल 1973 में शादी कर ली थी। काजोल और तनीषा दो बेटियों की मां हैं एक्ट्रेस।