Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज स्थित सुशांत गोल्फ सिटी के अवध बिहार योजना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रधानमंत्री योजना में रहने वाले एक युवक ने पत्नी की कुकर से कूच-कूच कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे बचा लिया। पुलिस ने घायल अवस्था में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। वहीं, पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
Read more: एयर होस्टेस का खुलासा…असल जिन्दगी में काफी ज्यादा एटीट्यूड रखती हैं Kiara Advani
पुलिस ने आरोपी को मौके पर पकड़ा
इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि सीतापुर जनपद के महोली थाना क्षेत्र के रहने वाला नितिन अपनी पत्नी आयुषी के साथ अवध बिहार योजना के भागीरथी अपार्टमेंट में किराए पर रह रहा था। नितिन एक रियल एस्टेट कंपनी में अकाउंटेंट का काम करता है। नितिन का एक साल पहले ही आयुषी के साथ विवाह हुआ था। आयुषी जयपुर की मेदांता अस्पताल में स्टाफ नर्स थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर नितिन ने प्रेशर कुकर से आयुषी के सिर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया, जिससे आयुषी की मौके पर ही मौत हो गई।
Read more: कांग्रेस की मजबूत रणनीति! Priyanka Gandhi को वायनाड से चुनाव लड़ाने के पीछे की ये है बड़ी वजह
पति ने किया आत्महत्या का प्रयास
अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद नितिन घर का दरवाजा बंद करके चौधन सोड़ा के पास रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा और आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। इस बीच नितिन के पैर में चोट लग गयी और उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। फिलहाल उसकी हालत ठीक है।
Read more: NEET परीक्षा 2024 पर विवाद जारी, सुप्रीम कोर्ट ने दिखाई सख्ती, NTA को लगाई फटकार
पड़ोसियों ने दी घटना की जानकारी
नितिन के अस्पताल में होश आने पर पुलिस ने उसके परिजनों को इस घटना की जानकारी देने के लिए पत्नी के फोन पर कॉल किया, लेकिनकिसी ने भी फोन नहीं उठाया। फोन न उठने पर पुलिस को कुछ शक हुआ। इसके बाद पड़ोसियों को फोन कर नितिन के घर भेजा गया। पड़ोसी जब नितिन के घर पहुंचे, तो कमरे की फर्श पर ढेर सारा खून बिखरा पड़ा था। उन्होंने आगे बढ़कर देखा तो खून से लथपथ आयुषी का शव पड़ा हुआ था। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को इस वारदात की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया में पारिवारिक विवाद में नितिन ने अपनी पत्नी आयुषी की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस हत्यारोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के सही कारण स्पष्ट हो पाएंगे।