मंदिर पर कब्जा और अवैध रूप से रुपए वसूलने को लेकर सामाजिक लोगों पर लगाए झूठे मुकदमे

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी

Aligarh: अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट स्थित एक रेस्टोरेंट में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में पूर्व पार्षद संजय शर्मा ने बताया कि पंच नगरी स्थित मलेरिया वाले बाबा का मंदिर चल रहे मामले में योगेश जी के परिवार द्वारा जो भी प्रदर्शन किया जा रहा है। उनका एकमात्र उद्देश्य मंदिर पर कब्जा करना और जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनसे पैसे की वसूली करना है।

Read more: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूली महिला, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

योगेश जी की तबीयत खराब हो गई

संजय शर्मा जी ने बताया कि 5 अप्रैल 2023 को रात्रि 9:30 बजे पंच नगरी स्थित मलेरिया बाबा मंदिर में 85 वर्षीय वृद्ध महिला प्रेमनाथ भाई को योगेश जी एवं उनके अन्य साथियों ने मंदिर से बाहर निकाल दिया तथा उनका सामान भी फेंक दिया बाहर। जब मुझे इसकी जानकारी हुई तो क्षेत्रीय पार्षद होने के नाते मैं वहां पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस की मदद से प्रेमनाथ बाई को मंदिर के अंदर प्रवेश कराया गया। उसके बाद 28 अगस्त 2023 को अचानक किसी पुरानी बीमारी के कारण योगेश जी की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें रूसा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन हेमरेज बताया।

योगेश जी की मृत्यु हो गई

लगातार 6 दिनों तक इलाज चलने के बाद योगेश जी की मृत्यु हो गई। निजी अस्पताल द्वारा दी गई रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट दोनों में कारण स्पष्ट था कि उनके शरीर पर किसी भी चीज़ का कोई निशान नहीं था कि योगेश जी की मौत रक्तस्राव के कारण हुई थी और चोट का एक भी निशान नहीं था उसके बाद भी योगेश जी के परिवार ने नौ लोगों के खिलाफ एसी,सी,एसी,सी,एक्ट और हत्या का मामला दर्ज किया गया जिसका उनके पास कोई सबूत नहीं है।

आज तक ये लोग पुलिस को कोई सबूत नहीं दे पाये हैं और पुलिस को भी कोई सबूत नहीं मिला है. इसके बावजूद योगेश जी के परिवार ने हमें जानकारी दी. उन्हें लगातार हत्या का आरोपी बताया जा रहा है और हमारी बुनियादी गिरफ्तारी के खिलाफ रोजाना विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हमारा प्रशासन से यही आग्रह है कि निष्पक्ष जांच का जो भी दोषी हो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Share This Article
Exit mobile version