Fake Calls: साइबर ठगी के बढते मामलों से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे लोगों बचने के लिए अक्सर सावधानी बरतने को भी कहा जाता है। एक छोटी सी गलती आपका पूरा खाता खाली कर सकती है। आय दिन Cyber Fraud के बढ़ते मामलों के चलते TRAI द्वारा एक नई पॉलिसी लागू किया गया है, जिसमें ऐसे साइबर Call और SMS को नेटवर्थ स्थर से ही ब्लॉक कर दिया जाता है। इससे बहुत सी कंपनिया अपनी AI तकनीक का Use करके इन मैसेज और कॉल्स को रोक सकते हैं। एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि हर साल लाखों फर्जी calls को ब्लॉक किया जाता है।
Read more: GPT-5: Google Chrome को देने टक्कर, आ रहा है सैम ऑल्टमैन का GPT-5 वर्जन…ऐसे करेगा काम
अलग-अलग तरीकों से हो रही ठगी…

दरअसल, सरकार द्वारा साइबर क्राइम के लिए हमेशा नए-नए नियम बनाएं जाते हैं लेकिन फिर भी साइबर ठग बड़ी ही होशियारी से अलग-अलग तरकीबों से लोगों को ठगने की कोशिश में लगें रहते हैं। बता दें कि अब ये criminals VoIP (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) कॉल्स का use करने लगे हैं, जिससे लोकेशन का पता लगाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।
VoIP कॉल से रहें सावधान…
बताते चलें कि, थाईलैंड की एक रिपोर्ट के अनुसार, VoIP (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) हमेशा +697 या +698 किया जाता है, जिससे की इन्हें ट्रैक करना बहुत ही मुश्किल होता है, और ठगो के लिए ये आसान हो जाता है। इसके साथ ही ये ठग VPN वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का भी Use करते हैं जो कि उनके पहचान को छिपाने में काफी मदद करती है। अगर आपके पास भी ऐसे कोई कॉल आती है तो इसे कभी भी नजरअंदार न करें।
इसी के साथ अगर आपने इन कॉलों को गल्ती से भी उठा लिया तो आपकी personal information को वो ले लेते हैं। अगर वो आपको गुमराह करने की कोशिश करते हैं और बैंक से जुड़ी कोई डिटेल मांगते हैं तो बिल्कुल भी न दें। और उनसे कहें कि आप थोड़ी देर में उन्हें कॉल करेंगे। अगर वो कोई वैध नंबर देने से इनकार करता है तो समझ लीजिए की वो ठग है।
Read more: Vi Recharge Plan: नया धमाका! 1 बार रिचार्ज करो, 365 दिन टेंशन खत्म… OTT सब्सक्रिप्शन और ढेरों फायदे
इस ऑनलाइन पोर्टल से भी कर सकते हैं शिकायत दर्ज…

आपको बता दें कि, सरकार द्वारा चछु पोर्टल लॉन्च किया गया है जो कि साथी वेबसाइट पर मौजूद है। इसके जरिए आप फेक मैसेज की शिकायत यहां दर्ज कर सकते हैं।