Job Fraud Dharamshala: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पैसे लेकर नौकरी दिलाने का मामला सामने आया है जहां आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपी ने 11-11 हजार रुपये की लोगों के साथ धोखाधड़ी की।धर्मशाला में जिला मुख्यालय धर्मशाला के अंतर्गत आने वाले एक गांव में खुद को बड़ा आर्मी अधिकारी बताकर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पंचरुखी निवासी को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी पर इससे पहले भी रोजगार दिलाने के नाम पर कई युवाओं से पैसे ऐंठने का आरोप है।
Read more :Sonam Raghuvanshi:’सात जन्मों का साथ है…’,मर्डर के बाद राजा के फोन से किया पोस्ट.. जानिए पूरा मामला?
सेना में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार,आरोपी बेरोजगार युवक-युवतियों के अभिभावकों से सेना में भर्ती करवाने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग करता था।जयसिंहपुर निवासी एक युवक के पिता ने आरोपी के झांसे में आकर उसे 11 हजार रुपये दे दिए।नौकरी ना मिलने पर जब युवक के पिता ने रकम वापस मांगी,तो आरोपी भागने लगा जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
Read more :Vodafone Idea Share Price:वोडाफोन आइडिया शेयर प्राइस अपडेट: क्या यह पेनी स्टॉक वापसी करेगा?
आरोपी के पास से फर्जी जॉइनिंग लेटर और अन्य दस्तावेज बरामद
मामले की शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि,आरोपी और जयसिंहपुर निवासी की पहचान धर्मशाला जेल में हुई थी,जहां वे किसी आपराधिक मामले में बंद थे।जेल से रिहा होने के बाद आरोपी ने सेना में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी को अंजाम दिया।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।उसके पास से फर्जी जॉइनिंग लेटर और अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं।
Read more :Yes Bank Share Price:यस बैंक शेयर प्राइस… निवेशकों के लिए खुशखबरी, आने वाली है जोरदार तेजी
एएसपी ने ठगों से सतर्क रहने की अपील की
एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि,पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी पर करीब छह से सात लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे वसूलने का आरोप है।उन्होंने लोगों से ऐसे ठगों से सतर्क रहने की अपील की है।पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड और किसी गिरोह से संभावित संबंधों की भी जांच कर रही है जांच पूरी होने के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।