नागपंचमी पर हनुमान मंदिर चिलबिला में आयोजित हुआ मेला व खेलकूद प्रतियोगिता…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश राय

प्रतापगढ़: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त पवनपुत्र श्री हनुमान लला मंदिर चिलबिला तालाब पर प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी नाग पंचमी (गुड़िया) के पावन पर्व पर भव्य मेले के आयोजन के साथ विविध खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित उक्त प्रतियोगिता में दूर दराज से आये खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

इस मौके पर विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। हनुमान मंदिर परिसर तालाब पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे। सुरक्षा की दृष्टिगत जगह -जगह पुलिस का पहरा रहा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुची सिओ सिटी करिश्मा गुप्ता ने सर्वप्रथम हनुमान जी का पूजन अर्चन किया। इसके उपरांत हनुमान मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के एलायंस क्लब इंटरनेशनल की रेखा उमरवैश्य ने अपनी टीम के साथ सीओ सिटी को अंगवस्त्रम व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित करते हुए स्वागत किया।

आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं में निखार आता है…


इस मौके पर सिओ सिटी ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। खेलों से बच्चों के जीवन में सहयोग की भावना का विकास होता है। खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ होते है। उन्होंने कही कि समय-समय ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं में निखार आता है। मंदिर परिसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं व दर्शकों की भीड़ उमड़ना शुरू हुई तो शाम होते होते जन सैलाब उमड़ पड़ा।मेले में जलेबी,चाट के साथ विविध खान-पान के स्टालों के साथ झूला लगा रहा जहां पर महिलाओं व बच्चों संग लोगों जमकर लुत्फ उठाया।मेले का उद्घाटन चिलबिला के प्रमुख व्यवसायी सुरेश अग्रवाल व मंदिर समिति के महासचिव रोशन लाल उमरवैश्य ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया तो हनुमान जी के जयकारे से समूचा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।

बैच लगाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया…


दूसरी बेला आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता की अध्यक्षता कर रहे संगम यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेलों से हमें भी बहुत लगाव है क्योंकि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके पूर्व मेले में आये सभी अतिथियों का मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य के नेतृत्व में अंगवस्त्रम व बैच लगाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया।इस मौके पर इस्पेक्टर दौलत राम यादव, चौकी चिलबिला इंचार्ज शेषनाथ सिंह, विवेक यादव, छेदीलाल, सन्तोष कुमार, शिवेश शुक्ल एडवोकेट, रामगोपाल,बजरंग लाल, त्रिभुवन लाल, प्रमोद कुमार,आशीष तिवारी,सूरज उमरवैश्य,युवा समाजसेवी अमन गुप्ता, परमानंद मिश्र, राकेश कनौजिया,कपिल देव,विजय बाबू के साथ मंदिर समिति अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण रहे।

आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल में कबड्डी…


सफल आयोजन में प्रमुख रूप से कपिल देव,सुरेश अग्रवाल, आशीष उमरवैश्य, रामगोपाल,बजरंग लाल,त्रिभुवन लाल, आदर्श कुमार, संतोष कुमार, देवानंद, छेदीलाल, सूरज कुमार, ऋषभ, प्रमोद कुमार, सूरज उमरवैश्य, विवेक कुमार, आशीष लाइट, सनी तिवारी, सोनू तिवारी आदि का सराहनीय योगदान रहा। आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के फाइनल में कबड्डी में शीतलागंज विजेता रही तो जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम उपविजेता,लम्बी कूद में 5.72 मीटर जंप लगाकर अनुभव यादव प्रथम स्थान हासिल किया तो 5.65 मीटर जंप मार मोहम्मद अरमान दूसरे स्थान पर रहे वहीं प्रभात 5.54 मीटर जंप लगाकर तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह अन्य खेलों के विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में लालजी त्रिपाठी, राजेश श्रीवास्तव,लालमणि सिंह,जानी,रोहन आदि रहे। अंत में मंदिर के महासचिव रोशन लाल उमरवैश्य ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था में लगे सुरक्षाकर्मियों सहित अन्य लोगों को अंगवस्त्रम व माला पहनाकर पौध भेंट कर सम्मानित किया।

Share This Article
Exit mobile version