महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए एक सप्ताह से ज्यादा हो गया लेकिन राज्य में सीएम पद और विभागों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है।राज्य में सीएम पद को लेकर एकनाथ शिंदे अडिग हैं इसी नाराजगी के कारण एकनाथ शिंदे अचानक अपने गांव सतारा चले गए हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि,बुखार और गले में दर्द की शिकायत को लेकर एकनाथ शिंदे कुछ दिन आराम के लिए गांव सतारा गए हैं और वहां स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से की फोन पर बात
सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस ने इस बीच एकनाथ शिंदे को फोन कर उनसे उनका हालचाल लिया फडणवीस ने एकनाथ शिंदे से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है।एकनाथ शिंदे के करीबी सहयोगियों का कहना है कि,देवेंद्र फडणवीस से फोन पर उनकी आपसी बातचीत स्वास्थ्य संबंधी विषय पर हुई दोनों की इस दौरान राजनीति के विषय पर कोई बातचीत नहीं हुई।उन्होंने बताया कि,एकनाथ शिंदे के स्वास्थ्य में पहले से सुधार हुआ है शाम तक वह मुंबई लौटेंगे।
5 दिसंबर को होगा महाराष्ट्र सरकार का शपथ ग्रहण
इस बीच राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही गहमा-गहमी के बीच महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि,महाराष्ट्र में नई महायुति सरकार का शपथग्रहण समारोह 5 दिसंबर को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में होगा जहां शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी की भी मौजूदगी रहेगी।महायुति के सहयोगी दल शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार को अपने विधायक दल के नेता के रूप में घोषित किया है लेकिन महायुति के सबसे बड़े घटक दल भाजपा ने अब तक अपने विधायक दल के नेता की घोषणा नहीं की है।
सीएम पद पर फैसले के इंतजार में रुकी शिवसेना
एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने शनिवार को कहा कि,मुख्यमंत्री भाजपा से होगा जबकि दो सहयोगी दलों – उनकी पार्टी और शिवसेना से उपमुख्यमंत्री होंगे इससे पहले भी पिछली एकनाथ शिंदे सरकार में अजित पवार राज्य में उपमुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं।सूत्रों के मुताबिक सीएम पद पर फैसले के बाद शिवसेना अपनी आगे की रणनीति का खुलासा करेगी शिवसेना की ओर से सरकार गठन में 9 अहम विभागों की मांग की जा रही है जिसमें शहरी विकास मंत्रालय से लेकर गृह विभाग जैसे अहम मंत्रालय भी शामिल है।