Facial hair removal : अक्सर सभी की ही त्वचा पर छोटे-छोटे रोएं जैसे बाल दिखते हैं. किसी के चेहरे पर तो ये बाल एकदम ना के बराबर होते हैं पर किसी- किसी का चेहरे को देखते ही नजर सीधा चेहरे के उन अनचाहे बालों (Unwanted Hair) पर ही जाती है. ऐसे लोग अक्सर इसी कोशिश में रहते हैं कि इन अनचाहे बालों को हटा दिया जाए. रेजर से त्वचा के कट जाने की संभावना बढ़ जाती है तो वहीं वैक्सिंग से चेहरा खराब होने का डर रहता है. आमतौर पर वैक्स को चेहरे से दूर रखने की ही सलाह दी जाती है. ऐसे में अगर आप भी अपने चेहरे पर नजर आने वाले अनचाहे बालों से परेशान हैं, तो नीचे जानिए घर की इन चीजों को इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं.
Read more : Healthy Lifestyle : ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर रखने के लिए अपनाएं ये 3 योगासन…शरीर भी रहेगा स्वस्थ…
चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के ये कुछ घरेलू उपाय…
आटा और हल्दी
फेशियल हेयर को हटाने के लिए आप आटा (Atta), हल्दी, घी और दूध को साथ मिलाएं और गूंथ लें. जब आटा अच्छी तरीके से गुंथ जाए तो इसे चेहरे पर हल्के-हल्के रगड़िए, आपको दिखेगा कि चेहरे के बाल इस आटे में चिपकने लगे हैं. इससे चेहरे से अनचाहे बाल हटने के साथ ही चेहरा चमकदार भी दिखाई पड़ता है.
केला और ओटमील
चेहरे पर जमे हुए अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए केला और ओटमील का पेस्ट चेहरे पर लगाइए. ये पेस्ट त्वचा से डेड स्किन सेल्स को भी दूर करता है. इसको बनाने के लिए ओटमील को पीस लें और उसमें केले को मसलकर मिला लें. इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से छुड़ा लें. आप देखेंगे की त्वचा निखर जाती है और छोटे रोएं भी हटने लगते हैं.
पपीता और हल्दी
पपीता चेहरे पर जमे अनचाहे बालों को हटाने का एक बेहतर तरीका है. इसके लिए सबसे पहले पपीते का पेस्ट बनाएं और उसमें थोड़ा हल्दी पाउडर भी मिक्स कर ले. इस पेस्ट को चेहरे पर मलें और कुछ देर लगाकर रखने के बाद एक बार फिर मलते हुए ही हटा लें. हफ्ते में 2 बार इस मिश्रण का इस्तेमाल करने से त्वचा पर चमक नजर आती है.
Read more : Lifestyle Tips: कैसे काम करता है Bubble Mask जानिए त्वचा को ताजगी और ग्लो देने वाला नुस्खा