फेसबुक, इंस्टाग्राम हुआ डाउन, डेढ़ घंटे बाद सर्विस शुरू, लोग हो गए बेचैन

Mona Jha
By Mona Jha

Facebook Instagram Down:दुनिया भर में सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम से यूजर्स के अकाउंट लॉगआउट हो गए हैं।जिस वजह से फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बता दें कि फेसबुक और इंस्‍टाग्राम भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में लोगों की सबसे पसंदीदा सोशल मीडिया साइट है।जहां अलग-अलग यूजर्स को अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना करना पर रहा था। वहीं फेसबुक और इंस्टाग्राम Down होने का असर सीधे तौर पर मैसेंजर पर भी पड़ रहा है।

Read more : आज का राशिफल: 06-March-2024 , aaj-ka-rashifal- 06-03-2024

यूजर्स को लॉगिन करने में समस्या

बता दें कि यूजर्स को लॉगिन करने में समस्या तो आ ही रही है, इसके अलावा लॉगिन का प्रयास करने पर लोगों के मेल पर ओटीपी शेयर किए जाने की बात कही जा रही है, लेकिन पर्सनल डिटेल का ब्योरा भी गलत दिखा रहा है, डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, ये परेशानी रात साढ़े आठ बजे के बाद शुरू हुई, जो अब तक जारी है, कंपनी की ओर से अब तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

Read more : Paper Leak मामले में एक्शन में सीएम भजनलाल सरकार,15 ट्रेनी SI गिरफ्तार

facebookdown ट्रेंड करने लगा था

इस दौरान फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक डाउन होने से लाखों यूजर्स परेशान थे, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा , इसे लेकर यूजर्स अपनी शिकायतों के साथ साथ मजेदार रिएक्शन भी दे रहे थे।इस दौरान लोग मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग के मजे लेने में भी पीछे नहीं रहे, लोगों ने जकरबर्ग की मार्फ्ड फोटो शेयर की,इसमें जुकरबर्ग तार काटते नजर आ रहे हैं।

Read more : Etah News: तोड़फोड़ कर हटाया गया अतिक्रमण,कस्बे में मची अफरा तफरी

इंस्टाग्राम-फेसबुक और यूट्यूब डाउन

डाउन डिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, 62 प्रतिशत यूजर्स को 24 घंटे में ऐप पर कंटेंट लोड नहीं हो पाने की परेशानी का सामना करना पड़ा है, वहीं 28 प्रतशित को अकाउंट लॉगिन करने में दिक्कत आ रही है, 10 प्रतशित यूजर्स ने अपलोडिंग की परेशानी की शिकायत दर्ज की है।

Share This Article
Exit mobile version