UP NEWS : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में तेज आवाज के साथ जबरदस्त विस्फोट होने से आग लग गई विस्फोट इतना तेज था कि मकान की छत भर-भराकर गिर गई। जिसमें तीन युवक दब गए थे घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन युवकों को मलबे से बाहर निकाला जिनमें से दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक को पुलिस द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि घर में पटाखों को इकट्ठा करके रखा गया था जिसके चलते किसी कारणवश इन पटाखों में आग लग गई थी जिसके चलते ये घटना घटी है।
Read more : प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंचे सपा प्रमुख बोले,’भगवान राम उनके सबसे करीब जो……’
अस्पताल में भर्ती कराया गया..
दरअसल घटना खतौली कोतवाली क्षेत्र के कैलावाड़ा गांव की है जहां शादाब नाम के एक व्यक्ति के मकान की ऊपरी मंजिल पर पटाखों को इकट्ठा करके रखा गया था जिसके चलते आज इन पटाखों में आग लगने से विस्फोट हो गया था।जिसमें मकान के ऊपरी हिस्से की छत भर भराकर गिर गई थी जिसमें दबने से पारस और दीपांशु की जहां मौके पर ही मौत हो गई थी तो वहीं गंभीर रूप से घायल बिट्टू नाम के एक युवक को पुलिस द्वारा मलबे से निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Read more : ‘राम दुनिया के कलह को मिटाकर वापस अयोध्या आए’- मोहन भागवत
जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही..
आलाधिकारियों की माने तो शादाब जिसका यह मकान था उसके चाचा हसीन के नाम पटाखों की बिक्री एवं भंडारण का लाइसेंस है जिसके चलते शादाब के घर की ऊपरी मंजिल पर पटाखों को स्टॉक करके रखा गया था इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है बाकी मामले की जांच पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।
Read more : ‘बड़े त्याग,बलिदान के बाद हमारे राम आ गए’ रामभक्तों को संबोधित करते हुए बोले PM Modi
रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि..
इस घटना के बारे में जहाँ सीओ खतौली रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि आज सुबह लगभग 8:00 बजे खतौली थाने पर यह सूचना प्राप्त हुई की कलावड़ा गांव में धमाके के साथ एक छत की सलेप गिर गई जिसमें कुछ लोगों के दबने और आग लगने की सूचना है, इस सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए खतौली थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड एवं सब संबंधित को बुलाया गया और हम भी मौके पर पहुंचे और तत्काल रिस्कयु ऑपरेशन शुरू किया गया एवं एक व्यक्ति जिसका नाम बिट्टू है उसको रेस्क्यू करके निकाल लिया गया और उसको अस्पताल भिजवा दिया गया है वही जो स्लैप दह गई थी उसे जैक एवं स्थानीय लोगों की मदद से उठाकर उसमें से दो डेड बॉडी निकालकर उनको पीएम के लिए भिजवा दिया गया है।
Read more : Ram Mandir के लिए किस राज्य से आया कितना योगदान? ट्रस्ट के महासचिव ने दी जानकारी…
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी..
इसमें अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, इसमें आसपास के लोगों से बातचीत की गई है कि इसमें छत पर तीन लोग ऊपर थे बाकी यह शादाब का मकान है एवं इसमें नीचे परिवारजन रह रहे थे तो वह लोग सुरक्षित हैं और इसमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है बाकी सब संबंधित को सूचना व जानकारी की जा रही है, अभी प्रारंभिक तौर पर इस घटना की जो जानकारी सामने आई है वह इस तरह से है कि शादाब जिसका यह मकान है।
Read more : अगर आप भी Shri Ram के दर्शन का बना रहे प्लान,तो बस 10 दिनों का करें इंतजार
कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया..
वह निचले हिस्से पर रहते हैं और उनके चाचा जिनका नाम हसीन है तो उनके नाम पर पटाखे की बिक्री एवं भंडारण का लाइसेंस है और जहां पर शादाब ने पटाखा स्टोर किया था और स्टोर करने के बाद इसमें दो लड़के कलाबडा गांव के ही आए थे और एक लड़का बिट्टू जो बहादुरपुर से आया हुआ था तो इसी दौरान यह हादसा हुआ है वही सभी परिस्थितियों के तथ्य जुटाए जा रहे हैं एवं जांच की जा रही है और अग्रिम विधिक करवाई नियम अनुसार की जाएगी, कलावडा गांव के जिन दो लोगों की मौत हुई है।
व उनकी पहचान हो गई है वो इसी गांव के रहने वाले हैं और बाकी की कार्रवाई की जा रही है, अभी जो सूचना मिली है तो ऊपरी मंजिल पर यही लोग थे जिनमें से एक को रेस्क्यू करके बचा लिया गया है एवं बाकी दो लोग मृत अवस्था में मिले हैं जिनको रेस्क्यू कर निकाल कर बॉडी कों पीएम के लिए भिजवा दिया है, इनका नीचे परिवार रह रहा था तो सभी परिवारजन सुरक्षित बच गए हैं और उनमें से कुछ लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
Read more : Ram Mandir के लिए किस राज्य से आया कितना योगदान? ट्रस्ट के महासचिव ने दी जानकारी…
पड़ोसी शेरखान ने बताया कि..
तो वही इस घटना के बारे में पड़ोसी शेरखान ने बताया कि पूरा मामला यह है कि जैसे ही हम जंगल से आए और आने के बाद चाय पानी पीने के लिए बैठे तो एकदम ब्लास्ट हुआ तो हम लोग ऊपर गए तो वहां पर ये तीनो शादाब, बिट्टू और शकील लेटेस्ट सीनू शादाब और बिट्टू और शकील यह तीनों बाहर आए तो हमने इन्हें पकड़ कर नीचे खींच लिया व फिर ऊपर समरसेबल से हमने पाइप चलाया है और आग बुझाने के चक्कर में लग गए, इसमें एक तो गजे का लड़का है एवं एक ऋषि अखबार वाले का लड़का है और जो बिट्टू है वह बहादुरपुर का है, यह तो हमें नहीं पता कि कैसे हुआ क्योंकि हम तो अपने मकान में थे, यह घटना 7:30 हुई है, हां जब यह काम हो गया था तो पुलिस आई थी।