मोबाइल और इंटरनेट के महंगे प्लान, कंपनियों की कमाई में 15% तक की भारी बढ़ोतरी

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

Jio Recharge Plan: दूरसंचार कंपनियों ने मोबाइल फोन पर बात करना और इंटरनेट का इस्तेमाल करना महंगा कर ग्राहकों से अधिक कमाई करने की योजना बनाई है। रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मोबाइल और डेटा प्लान की कीमतों में वृद्धि से कंपनियों को प्रति ग्राहक करीब 15 फीसदी ज्यादा कमाई हो सकती है। एआरपीयू में 15% की वृद्धि से तकनीकी उन्नयन और नेटवर्क विस्तार में मदद मिलेगी। साथ ही, कंपनियों के कर्ज में भी कमी आएगी।

Read more: UPI पेमेंट, Snake Game और Youtube के साथ Nokia ने लॉन्च किए दो नए शानदार नए फीचर फोन

20% टैरिफ वृद्धि से बढ़ेगी कंपनियों की कमाई

केयर रेटिंग ने सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में बताया कि ढाई साल बाद टेलीकॉम कंपनियों ने मोबाइल टैरिफ में 20% तक की वृद्धि की है। इससे कंपनियों के कर पूर्व लाभ में 20-22% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही, प्रति ग्राहक औसत राजस्व (एआरपीयू) 2024-25 में 15% बढ़कर 220 रुपये तक पहुंच सकता है, जबकि 2022-23 में यह औसतन 191 रुपये रहा था। एजेंसी ने कहा कि एआरपीयू में हर एक रुपये की वृद्धि से टेलीकॉम उद्योग का कर पूर्व लाभ 1000 करोड़ रुपये तक बढ़ सकता है।

Read more: शाओमी ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया Redmi Note 13 Pro 5G का नया कलर वेरिएंट

जियो यूजर्स को तगड़ा झटका

अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स को चुपके से बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने सभी रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। कीमतों में वृद्धि प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान दोनों में हुई है। अतिरिक्त डेटा के रिचार्ज भी महंगे हो गए हैं। यह वृद्धि 3 जुलाई से लागू होगी।

Read more: Oppo A3 Pro स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,64MP कैमरा,5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

महंगे रिचार्ज प्लान

सालाना प्लान पर भी 340 रुपये से 600 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। 1559 रुपये वाला प्लान 3 जुलाई से 1899 रुपये में मिलेगा। वहीं, 2999 रुपये वाला प्लान 600 रुपये बढ़कर 3599 रुपये का हो गया है। कंपनी ने सबसे सस्ते एक महीने के रिचार्ज वाले प्लान में 34 रुपये की वृद्धि की है। यह 155 रुपये का था, जो अब 189 रुपये का हो गया है। इसी प्रकार, 399 रुपये वाला प्लान 449 रुपये का हो गया है। 479 रुपये वाला दो महीने का प्लान 579 रुपये का और 533 रुपये वाला प्लान 629 रुपये का हो गया है। कंपनी ने अपने पोस्टपेड प्लान भी महंगे कर दिए हैं। 299 रुपये वाला प्लान अब 349 रुपये का मिलेगा, जबकि 399 रुपये वाला प्लान 449 रुपये में दिया जाएगा। इनके भी नए बिल 3 जुलाई से लागू होंगे।

MP Seoni: गौवंश की हत्या मामले में बड़ा एक्शन, इरफान मोहम्मद के घर चला बुलडोजर | Breaking News
Share This Article
Exit mobile version