विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति का जताया विरोध

Mona Jha
By Mona Jha

लखनऊ संवाददाता : मोहम्मद कलीम

  • रियल टाइम उपस्थिति के विरोध में भी प्रदर्शन

लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया। एसोसिएशन की ओर से सभी ब्लॉक संसाधन केन्द्र में धरना देकर 21 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की। साथ ही रियल टाइम उपस्थिति के विरोध में प्रदर्शन किया।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि सबसे पहले विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं दी जाएं। वर्षों से लम्बित पदोन्नति, समायोजन, अन्तर्जनपदीय स्थानांतरण, वेतन विसंगति आदि की समस्याओं को हल किया जाए साथ ही शिक्षकों के निजी मोबाइल, सिम, डाटा का इस्तेमाल बंद किया जाए। शिक्षकों के ऊपर लखनऊ से शिक्षण कार्य भेजकर अनावश्यक दवाव न डाला जाए, आधे समय का सीएल, राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा आदि मांगों को लेकर धरना दिया।

Read more : तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर स्कूटी सवार एफसीआई कर्मी की मौत

बिजली के आउटसोर्स कर्मी वेतन की मांग को लेकर कल सत्याग्रह करेंगे

लखनऊ संवाददाता : मोहम्मद कलीम

लखनऊ। बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को 18 हजार रुपये वेतन भुगतान की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ तीन दिसम्बर को हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह करेंगे।संगठन के महामंत्री देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि ऊर्जा प्रबंधन से कई बार वार्ता के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला।

BJP की बड़ी सेंधमारी, RLD को बड़ा झटका, कई बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा | Uttar Pradesh

उन्होंने मार्च 2023 में आन्दोलन के दौरान हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने और ईपीएफ घोटाले की जांच कराने की मांग की। दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सत्याग्रह कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान कराने की मांग की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version