MI vs PBKS के बीच धमाकेदार मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट..

Mona Jha
By Mona Jha

 PBKS vs MI : IPL 2024 के 33वें मैच में पंजाब किंग्स के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती है।आज दोनों टीमें चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक दुसरे से भिड़ेंगी। ये माच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।बता दें कि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने 6 मैचों के बाद बराबर 4-4 प्वॉइंट्स पर हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण पंजाब किंग्स आठवें जबकि मुंबई इंडियंस नौवें पायदान पर है।

हंलाकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के अलावा पंजाब किंग्स के लिए मैच बेहद अहम है, दोनों टीमें मैच जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी। बात करें मुंबई इंडियंस की तो ये पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था तो वहीं, पंजाब किंग्स को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा था।

Read more : KKR vs RR कौन मारेगा बाजी? जानें पिच रिपोर्ट..

जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल में अब तक कुल 31 बार आमने सामने आई है, जिसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी रहा है। वहीं मुंबई इंडियंस ने 31 में से 16 मुकाबलों में जीत हासिल की है ,तो दूसरी तरफ पंजाब ने सिर्फ 15 मुकाबला ही जीता है, मुंबई इंडियंस का पलड़ा यहां भारी रहा है, हालांकि, पंजाब किंग्स के होम ग्राउंड पर यह मैच है, ऐसे में उन्हें इसका फायदा मिल सकता है, पंजाब को मुंबई से बराबरी करने के लिए यह मैच किसी भी हाल में जीतना होगा।

Read more : बटलर की शानदार पारी ने राजस्थान को दिलाई जीत,KKR को 2 विकेट से हराया

क्या है पिच रिपोर्ट?

वहीं हम पिच रिपोर्ट कि बात करें तो महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीन खेलों में, पिच ने तीन अलग-अलग तरीकों से व्यवहार किया है। जबकि दिन के खेल में दिल्ली और पंजाब के बीच मैच में यह बैटिंग विकेट ही रहा, बाद में हैदराबाद और मेजबान पंजाब के बीच हुए मैच में विकेट में सुस्ती दिखी और इसका असली गुण पंजाब बनाम राजस्थान खेल में देखा गया जहां स्पिनरों और कटर गेंदबाजों को विकेट से अच्छा समर्थन मिल रहा था, इस स्थान पर एक और धीमी विकेट की उम्मीद है और 170 का कुल स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

Read more : GT vs DC के बीच जोरदार टक्कर,यहां देखे किस टीम का पलड़ा भारी?

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल और गेराल्ड कोएत्ज़ी।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तैदे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़ और कगिसो रबाडा।

Share This Article
Exit mobile version