पूर्व नौ सैनिकों ने मनाया नौ-सेना दिवस

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia

मधुरा संवाददाता- प्रताप सिंह

Mathura: मथुरा के नवादा स्थित विनायक पैलेस में पूर्व नौ सैनिकों ने नेवी सप्ताह के दौरान नौसेना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संयोजक डॉ. रमेश चन्द पूर्व जे सी ओ ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत कोर हेड क्वार्टर के द्वारा भेजे गए बुगलरों की राष्ट्रगान की धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

इस अवसर पर 1971 के भारत- पाक युद्ध के वीर योद्धाओं एवं वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। वीर योद्धाओं ने अपने योगदान को देश के लिए समर्पित करते हुए सदैव देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। महिलाओं और बच्चों ने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बच्चों ने मंच से नेवी डे के बारे में अपने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में मौजूद लोग

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्ण सिंह पूर्व गोताखोर ने की और मंच संचालन डॉ. रमेश चन्द पूर्व जे सी ओ ने किया। कमांडर ए के जीलानी, कर्नल तेजवीर सिंह, कर्नल एस आर अटल , चौधरी रामपाल सिंह, यतेन्द्र कुमार शर्मा, योगेन्द्र प्रताप आर्य, अवदेश, विशाल, लवकुश, ब्रह्मदेव, धर्मवीर, कुलदीप, लखनवीर, लोकेश, समय सिंह, रोशन सिंह, हरीश वर्मा, देवेंद्र, दर्शन आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
Exit mobile version