Kisan Andolan से जुड़े एक्स ने कई अकाउंट्स किए सस्पेंड

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Accounts Suspended  By X: अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर देशभर के किसान देशव्यापी आंदोलन कर रहे हैं.यूपी,हरियाणा,राजस्थान,पंजाब और देश के कोने-कोने से एकत्रित होकर किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से खासा तैयारियां की गई हैं. अब सरकार ने एक और एक्शन लिया है, सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने किसान आंदोलन से जुड़े कई अकाउंट्स और उससे संबिधित फैन पेज को सस्पेंड कर दिया है.

Read More: Aligarh News: जेल में रची जा रही हिंदूवादी नेता की हत्या की खौफनाक साजिश

कई किसान नेताओं के अकाउंट निलंबित

आपको बता दे कि निलंबित अकाउंट्स में कई प्रमुख किसान नेताओं और उनके समर्थन वाले एक्स अकाउंट भी हैं. किसानों के आंदोलन को देखते हुए सराकर ने फैसला लिया है. बता दे कि किसान नेताओं ने कुछ समय पहले ये चेतावनी दी थी कि वे सड़कों पर उतरने के बाद अब सोशल मीडिया पर भी कूच करेंगे. भारत सरकार ने एक्स को निर्देश दिए थे कि किसानों के विरोध से संबंधित अकाउंट्स और पोस्ट को निलंबित कर दिया जाए. केंद्र सरकार ने किसानों के ‘दिल्ली चलो प्रदर्शन’ से जुड़े मामले के बारे में ये आदेश निकाला था.

एक्स ने माना भारत सरकार का आदेश

एक्स ने किसानों के विरोध से संबंधित अकाउंट्स और पोस्ट को निलंबित करने के लिए भारत सरकार के आदेशों को मान तो लिया है, लेकिन इस कदम को उठाने में अपनी असहमति भी जता दी है. एक्स ने अपनी असहमती जताते हुए कहा कि वो सरकार के निर्देशों को मानकर एक्शन ले चुका है और यूजर्स को इस कार्रवाई के बारे में बता भी दिया है.

बताते चले कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता यानी फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का हवाला देते हुए एलन मस्क की कंपनी ने ये साफ कर दिया है कि “केंद्र सरकार के आदेश मानते हुए कंपनी इन अकाउंट्स और पोस्ट को केवल भारत में ही रोकेगी. हालांकि, हम इन कार्रवाइयों से असहमत हैं और मानते हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता इन पोस्ट तक भी जानी चाहिए.”

14 और 19 फरवरी को आदेश जारी किए

इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने गृह मंत्रालय के अनुरोध पर आईटी एक्ट की धारा 69ए के तहत 14 और 19 फरवरी को आदेश जारी किए. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गृह मंत्रालय के अनुरोध पर 177 सोशल मीडिया खातों और वेब लिंक को अस्थायी रूप से बंद करने के आदेश जारी हुए थे.

फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, स्नैपचैट और कुछ अन्य सोशल मीडिया मंचों के खातों और लिंक को ब्लॉक करने का आदेश केंद्र सरकार ने जारी किया था. 14 और 19 फरवरी को जारी किए गए दोनों ब्लॉकिंग आदेश शर्तों के साथ हैं और किसान विरोध की अवधि तक जारी किए गए हैं. इसके बाद सोशल मीडिया कंपनियां इन खातों और चैनलों को बहाल कर सकती हैं. लिहाजा माना जा सकता है कि किसान आंदोलन खत्म होने के बाद इन खातों को बहाल किए जाने की उम्मीद है.

Read More: AIMIM चीफ Owaisi ने किसानों के समर्थन में कही ये बड़ी बात..

Share This Article
Exit mobile version