Maharashtra Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं पार्टी नेताओं से लेकर विपक्ष के नेताओं के साथ भी उनके मधुर संबंध हैं लेकिन नितिन गडकरी भाजपा के एक ऐसे नेता हैं जो बीजेपी में रहते हुए भी पार्टी की अगर कुछ गलत नीतियां रहीं तो उस पर खुलकर बोले हैं।
Read More: Manipur में फिर से दहशत! उग्रवादियों ने किसानों को बनाया निशाना….महिला की हत्या से मचा हडकंप
अन्य दलों के नेताओं के BJP में शामिल होने पर नितिन गडकरी का बयान
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) के बीच बीजेपी में भ्रष्ट नेताओं के शामिल होने को लेकर कम शब्दों में अपने अंदाज में बड़ी बात कही है उन्होंने कहा कि,जैसे-जैसे फसल बढ़ती है इसके साथ ही बीमारियां भी बढ़ने लगती हैं बीमार फसलें नुकसान ना पहुंचाएं इसके लिए उनके ऊपर कीटनाशक का छिड़काव जरुरी है।
“फसलें बीमार हों तो कीटनाशकों का छिड़काव जरुरी”
अन्य नेताओं के भाजपा में शामिल होने और बीजेपी के वैचारिक आदर्श को बरकरार रखने पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा,पार्टी का विस्तार हो रहा है हमारे पास बहुत सारी फसलें हैं इनमें से कुछ फसलें ऐसी हैं जो बहुत अच्छी हैं और कुछ अपने साथ बीमारियां भी लाती हैं बीमार फसलें नुकसान ना पहुंचाएं इसके लिए उन पर कीटनाशकों का छिड़काव जरुरी हो जाता है।
प्यार और जंग में सब जायज है-नितिन गडकरी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) में शिवसेना और एनसीपी के बिखराव और भाजपा के ऊपर जोड़तोड़ की राजनीति के आरोपों पर नितिन गडकरी ने कहा,शरद पवार महाराष्ट्र में कद्दावर नेता हैं जब वह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने पार्टियों को तोड़ा राजनीति में अक्सर ऐसा होता है सही या गलत यह अलग बात है।नितिन गडकरी ने बताया राजनीति में एक कहावत है एवरीथिंग फेयर इन लव एंड पॉलिटिक्स यानी प्यार र जंग में सब जायज हैं।
हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे को किया याद
भाजपा और शिवसेना के पुराने गठबंधन को याद करते हुए नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा,बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के समय पहली बार हिंदुत्व के विचारों के लिए गठबंधन हुआ था वह गठबंधन कोई सत्ता के लिए नहीं था उनका स्वभाव उनका नेतृत्व अलग था मैं उन भाग्यवान लोगों में से हूं जिनके ऊपर बालासाहेब ठाकरे का बहुत प्रेम था उनके साथ मेरी खुली चर्चा होती थी।उन्होंूने कहा, हिंदुत्वस के लिए बना गठबंधन नहीं टूटता तो उसमें महाराष्ट्र और महाराष्ट्र के मराठी लोगों का हित था दुर्भाग्यबवश विवाद हुआ और गठबंधन टिक नहीं पाया।
आरक्षण के मुद्दे पर खुलकर रखी अपनी बात
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने आरक्षण के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी उन्होंने कहा वह किसी तरह के आरक्षण का विरोध नहीं करते लेकिन जो लोग सामाजिक,आर्थिक और शैक्षणिक रुप से पिछड़े हैं उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए आरक्षण जातियों के आधार पर नहीं बल्कि उनके आर्थिक और शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए होना चाहिए।