मंदिरों की साफ-सफाई में सभी आगे आएंःBrajesh Pathak

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
  • डिप्टी सीएम ने हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर में लगाया पोंछा, आसपास लगाई झाड़ू
  • स्थानीय लोगों ने दिया साथ, कहा- सफाई में उत्तर प्रदेश को हमें बनाना है नंबर वन

Uttar Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर के तीर्थ स्थलों एवं मंदिरों में हर रोज सुबह से ही सफाई अभियान की शुरुआत हो गई। भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजनों ने अपने घरों, कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों के पास स्थित मंदिरों की साफ-सफाई की। इसी मुहिम में आहुति देते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी राजधानी के हजरतगंज स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में सफाई अभियान चलाया। उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

read more: मशहूर शायर Munawwar Rana ने दुनिया को कहा अलविदा…

सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 से 22 जनवरी तक देश भर के तीर्थ स्थलों एवं मंदिरों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया है। इसी कड़ी में रविवार सुबह प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी सफाई अभियान की शुरुआत की। हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर उन्होंने मंदिर के अंदर पोंछा लगाया और मंदिर के आसपास झाड़ू लगा कर कूड़ा उठाया।

भाजपा कार्यकर्ता और आमजन रहे मौजूद

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अनूठी मुहिम में हम सभी को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए। सफाई के मामले में हमें उत्तर प्रदेश को पहले पायदान पर लाना है। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन भी मौजूद रहे।

read more: अंगीठी का धुंआ कमरे में भरने से बुजुर्ग दंपत्ति की सोते समय दम घुटने से मौत

Share This Article
Exit mobile version