‘Pak में सब चाहते है मोदी चुनाव हार जाए..’पाक नेता के बयान से देश की राजनीति में मची खलबली

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Fawad Chaudhry: भारत में हो रहे 18वीं लोकसभा के चुनाव के देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसकी चर्चा है. देश में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर पाकिस्तान काफी ज्यादा दिलचस्पी लेता हुआ दिखाई दे रहा है. देश में चुनाव में पाकिस्तान दिलचस्पी ही नहीं ले रहा बल्कि हस्तक्षेप भी करता हुआ नजर आ रहा है. पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने एक बार फिर से अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Read More: Election 2024: आरक्षण पर फिर छिड़ा बवाल, आखिर कौन मार रहा किसका हक ?

PM मोदी के किस बयान पर पाक नेता ने दी प्रतिक्रिया

बताते चले कि पाकिस्तानी नेता ने पीएम मोदी के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने विपक्षी दलों को पाकिस्तान का समर्थक बताया था. पाक नेता ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी के साथ होनी चाहिए, क्योंकि वो कट्टरपंथियों को हरा सके.

फवाद के किस बयान की हो रही चर्चा ?

पाक नेता के इस बयान की देश की राजनीति में भी चर्चा हो रही है. उनका बयान आखिरी चरण के चुनाव से पहले आया है. ऐसा माना जा रहा है कि उनका ये बयान आखिरी चरण के मतदान ने पहले विवाद खड़ा कर सकता है. बता दे कि मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि वह चाहते हैं कि भारत में हो रहे आम चुनाव में नरेंद्र मोदी हार जाएं. फवाद ने कहा कि भारत में कश्मीरी और दूसरे धार्मिक अल्पसंख्यक बहुत खराब वक्त का सामना कर रहे हैं. आज ये जरूरी है कि चुनाव में नरेंद्र मोदी की शिकस्त हो.

पाकिस्तान में हर कोई ये चाहता है कि नरेंद्र मोदी हार जाएं. भारत पाकिस्तान के रिश्ते तभी सुधरेंगे जब दोनों देशों में अतिवाद कम होगा. पाकिस्तान के आम लोगों में भारत के लिए नफर नहीं है लेकिन भारत में आरएसएस और बीजेपी लगातार पाकिस्तान के लिए लोगों के दिलों में नफरत भर रहा है। ये किसी भी तरह से दोनों देशों के आम लोगों के लिए अच्छा नहीं है.

Read More: नहीं कम हो रही Bibhav Kumar की मुश्किलें,कोर्ट ने तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा

BJP और RSS पर साधा निशाना

इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि फवाद, ‘आरएसएस और भाजपा जो नफरत मुसलमानों के लिए फैला रहा है. ऐसे में हमारा फर्ज है कि इनको रोकने वाले लोगों की जीत के दुआ करें. ये लोग कहते हैं कि पाकिस्तान के लोग भाजपा के खिलाफ प्रचार कर रहे, ये अपने लोगों को नासमझ सोच रहे हैं. भारतीय मतदाता क्या नहीं जानता है कि उनका फायदा कट्टरपंथ नहीं बल्कि मिल जुलकर रहने में है. भारत का वोटर अपना फायदा और नुकसान जानता है.’

इससे पहले की थी राहुल की तारीफ

आपको बता दे कि, इससे पहले फवाद ने राहुल गांधी की तुलना उनके नाना और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से की थी. तब उन्होंने कहा कि वह (राहुल) जवाहरलाल की तरह समाजवादी हैं. चौधरी फवाद हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें भी एक सोशलिस्ट नेता के गुण हैं. विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाक की समस्याएं के जैसी हैं.

Read More: ‘हम देश की अर्थव्यवस्था को जम्ट स्टार्ट करने जा रहे..’Rahul Gandhi ने बांसगांव से भरी हुंकार

Share This Article
Exit mobile version