हम अपने सफेद बालो से बहुत ही ज्यादा परेशान रहते हैं अक्सर हम अपने सफेद बालों को काला करने के लिए तरह-तरह के नुस्खे अपनाने हैं। इसके साथ ही रेडीमेड डाई का भी इस्तेमाल करते हैं और अगर समय से पहले ही आपके बाल सफेद होने लगें तो उन्हें कलर करने के लिए खूब मेहनत करते हैं। मगर हमारे बाल काले तो हो जाते हैं मगर कुछ ही दिनों में उनका रंग उतरने लगता है और साथ ही वो बेजान और रफ हो जाते हैं।

बाल काले करने का नुस्खा
सरसों का तेल- 1 कटोरी
कलौंजी पाउडर- 2 चम्मच
भृंगराज पाउडर- 2 चम्मच
आंवला पाउडर- 2 चम्मच
चाय पत्ती- 2 चम्मच
पहले आप लोहे की कढ़ाई लें उसमें चाय पत्ती डाल लें। इसको गैस पर मध्यम आंच में रखकर चलाए इसके बाद इसमें सरसों का तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।अब आप इसमें भृंगराज पाउडर, आंवला पाउडर और कलौंजी पाउडर डालकर सभी चीजों को कम से कम 8-10 मिनट तक पकाएं। पकने के बाद इसे एक कटोरी में छानकर इसका तेल निकाल लें।
Read More:Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर! पराली के धुएं से खतरनाक स्तर पर पहुंची हवा, कई इलाकों में AQI 400 पार
कैसे लगाए ?

ये सफेद बालों को काला करने वाला असरदार नुस्खा हैं। आप इससे रात को सोने से पहले अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं और रात भर लगाकर छोड़ दें। सुबह उठकर बालों को साफ पानी से धो लें। ये नुस्खा आपके बालों को जड़ से काला कर देगा। धोने के बाद आपको खुद ही अपने बालो में बदलाव नज़र आएगा। इस नुस्खे में उन सभी चीजों का इस्तेमाल किया गया है जिससे आपके बाल सिर्फ काले ही नहीं हैं। साथ-साथ बालों को नरिश भी करेंगा और स्ट्रांग भी बनाएंगा।
Read More: Cough: अगर आपके बच्चे को भी हो रही है बार-बार खांसी, तो जानिये क्या हैं इसका असली कारण!Every white hair on the head will turn black from the root, the recipe made in an iron pan is very effective
पोषण की कमी से हो रहे हैं बाल सफेद
बाल सफेद होने के बहुत से कारण हो सकते हैं, जिनमें से मिलेनिम की कमी होना एक मुख्य वजह है। इसके अलावा जब आप जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं, तो सिर्फ शरीर ही बालों को भी नुकसान होते हैं। क्योकि पोषण की कमी से बालो को सही से नरिशमेंट नहीं मिल पता हैं। इसलिए बाल सफेद होने लगते हैं।