Kulgam में आतंकियों का सीक्रेट देख जवान भी रह गए दंग,सामने आया Video..

Mona Jha
By Mona Jha

Kulgam : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना के गश्ती दल पर आतंकियों की तरफ से घात लगाकर किए गए हमले में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच सैन्यकर्मी बलिदान हो गए। वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हैं।इस बीच जम्मू कश्मीर (Kulgam) के कुलगाम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आतंकी यहां एक घर में कमरे में रखी अलमारी के अंदर बने बंकर में छिपा था।

वहीं इस बंकर को देखकर सुरक्षाबल के जवान भी दंग रह गए।आपको बता दें कि कुलगाम में लगातार आतंकियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहे है। इस बीच जिले के एक घर का वीडियो सामने आया है जिसमें एक अलमारी के पीछे एक बंकर बना हुआ है।

Read more :Kathua में सैन्य वाहनों पर आतंकी हमला, जेसीओ समेत 5 जवान शहीद,मुठभेड़ जारी….

कुलगाम में मारे गए आतंकी इसी बंकर में छिपे थे..

दरअसल जम्मू कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया। वहीं चौंकाने वाली बात है कि इन आतंकियों ने सुरक्षाबलों के रडार में आने से बचने के लिए सीक्रेट अड्डा बनाया हुआ था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबल अब आतंकियों को पनाह देने और उनकी मदद करने में स्थानीय लोगों की भूमिका की जांच कर रहे हैं।

इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें सुरक्षाबल एक घर की जांच करते देखे जा सकते हैं। जवान एक कमरे में लगी कपड़े की अलमारी को भी देखते हैं, इसमें नीचे के हिस्से में छिपने के लिए बंकर बना दिखता है। बताया जा रहा है कि कुलगाम में मारे गए आतंकी इसी बंकर में छिपे थे।

Read more :Begusarai में भीषण सड़क हादसा,ऑटो और कार के टक्कर में 5 लोगों की मौत…

सामने आया Video…

वहीं वायरल हो रहे वीडियो में सुरक्षा बलों को एक घर में नागरिक घर में एक अलमारी के पीछे छिपे छोटे और मजबूत कंक्रीट ठिकाने का निरीक्षण करते हुए दिखाया गया है। सुरक्षा बलों को बंकर से हथियार आदि भी मिले हैं। कुलगाम मुठभेड़ पर ब्रिगेडियर ने कहा कि चिन्निगम में मुठभेड़ के दौरान, हमने एक बहादुर सैनिक प्रभाकर प्रवीण को खो दिया,उन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

Kulgam Encounter: જમ્મુના કુલગામમાં આતંકવાદીઓએ છુપાવવા માટે બનાવ્યું હતું  કબાટમાં ભોંયરું, વીડિયો આવ્યો સામે - Terrorists in Kulgam, Jammu and  Kashmir built a basement in a ...

इस क्षेत्र में कुछ दिनों से मूवमेंट की जानकारी मिल रही थी। जुलाई को हमें चिन्निगम इलाके में आतंकी मूवमेंट की जानकारी मिली, जिसके बाद हमने सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों ने हम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर हमने हमने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि 24 घंटे तक मुठभेड़ चली और 6 आतंकवादी मारे गए। इसके साथ ही हमने 6 किलो का आईईडी बरामद किया।

Share This Article
Exit mobile version