इस एक्टर के सामने शाहरुख,सलमान भी नहीं टिक पाए,1.5मिनट के लिए चार्ज किए साढ़े 4 करोड़ रुपये….

Mona Jha
By Mona Jha

Bollywood News : सिनेमा का एक वो दौर था जब फिल्मों के लिए फिल्मी सितारों को महज़ कुछ हजार रुपये फीस के तौर पर दिए जाते थे फिर लगभग 30 साल पहले सुपर स्टार्स को हर फिल्म के लिए करोड़ ऊपर पे किया जाना शुरू हुआ।उसके बाद से उनकी फीस तेजी से बढ़ी और आजकल सुपर स्टार्स को एक फिल्म के लिए 100 करोड़ तक फीस दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं आज का हाइयेस्ट पेड एक्टर कौन है, जो कैमियो रोल तक के लिए प्रति मिनट 4.50 करोड़ रुपये की फीस पर डील करने में कामयाब रहा है। आपके दिमाग में शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर रणबीर तक के नाम आ रहे होंगे, लेकिन सफलता की नई कहानी रचने वाला ये सितारा और कोई नहीं बल्कि अजय देवगन हैं।

Read more : आंदोलन के दौरान युवा किसान की मौत,3 पुलिसकर्मियों की मौत से भी हिला देश…

कैसे बने हाईएस्ट पेड एक्टर?

कमाई के मामले में आमिर खान, शाहरुख खान, प्रभास, रजनीकांत, सलमान खान और थलपति विजय जैसे नाम सबसे ऊपर है.इन सभी एक्टर्स की ज्यादातर फिल्म 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करती हैं.कुछ को तो अपनी सबसे बड़ी हिट फिल्म से मुनाफे में हिस्सेदारी के बाद 200 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमाई हो चुकी है,लेकिन फिर भी उनकी प्रति मिनट की कमाई 2-3 करोड़ रुपये तक ही पहुंचती है। अजय देवगन 2021 में उन सभी को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे,उन्हें एसएस राजामौली की आरआरआर में छोटे से कैमियो रोल के लिए 35 करोड़ रुपये दिए गए थे। फिल्म में अजय देवगन केवल 8 मिनट के लिए स्क्रीन पर थे, यानी फिल्म के लिए उनकी प्रति मिनट की फीस 4.5 करोड़ रुपये से ज्यादा थी।

Read more : Karnataka में हिंदू मंदिरों से दान पर टैक्स वसूलेगी Congress सरकार,बिल पर भड़की BJP

अजय देवगन बने बॉलीवुड के सिंघम

इस साल अजय देवगन अपनी सुपरहिट फिल्म सिंघम के सीक्वल सिंघम अगेन में सुपरकॉप बाजीराव सिंघम के रोल में पर्दे पर वापसी करेंगें।ये फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है और इसमें अजय के अलावा अक्षय कुमार,रणवीर सिंह,अर्जुन कपूर,दीपिका पादुकोण,करीना कपूर,टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार काम कर रहे है। ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसके पहले अजय साइकोलॉजिकल थ्रिलर शैतान में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ ज्योतिका और आर माधवन काम कर रहे हैं।

Share This Article
Exit mobile version