सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध के बाद भी जमकर हुई पटाखों की आतिशबाजी

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Diwali 2023 : दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों की आतिशबाजी पर रोक लगा थी। लेकिन फिर भी सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं हुआ और राष्ट्रीय राजधानी में जमकर आतिशबाजी हुई। दिवाली में आतिशबाजी होने के बाद राजधानी में धुंध की मोटी परत छा गई। पूरे शहर में एक बार फिर बढ़ा प्रदूषण।

read more: Tiger 3 रिलीज पर फैंस ने मनाया जश्न, सिनेमाघरों के बाहर बजे ढोल नगाड़े

दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में

prime t v

आपको बताते दे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई हैं। आनंद विहार में एक्यूआई 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और आईटीओ में 263 रहा। शहर में प्रदूषण का स्तर अब बहुत ही खराब हो चुका हैं।

सड़कों पर घनी धुंध छाई हुई

दिवाली के बाद राजधानी के कई जगहों पर सड़कों पर घनी धुंध छाई हुई दिखाई दी। जिससे से दृश्यता काफी कम हो गई। लोगों को कुछ सौ मीटर से आगे देखना मुश्किल हो गया हैं। बता दे कि सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किए गए ताजा पोस्ट और रिपोर्ट्स से पता चला है कि अलग-अलग जगहों पर बड़ी संख्या में लोगों ने पटाखे जलाने में हिस्सा लिया है।

गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंची

राजधानी दिल्ली के लोधी रोड, आरके पुरम, करोल बाग और पंजाबी बाग से रविवार रात के दृश्यों में राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में रात के आकाश को रोशन करते हुए तीव्र आतिशबाजी दिखाई दी। दिल्ली के कर्तव्य पथ, आजादपुर, राजघाट और इसके अलावा नोएडा में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है।

Share This Article
Exit mobile version