कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रशासन दृष्टिहीन को नहीं दिला पा रहा उसकी जमीन

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra

मध्यप्रदेश रिपोर्टर- सतीष सेन

  • जैसीनगर तहसील कार्यालय के बाहर रोता बिलखता गरीब किसान परिवार
  • राजस्व एवं परिवहन मंत्री वर्तमान भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राजपूत के क्षेत्र में दृष्टिहीन किसान की 5 एकड़ जमीन पर पड़ोसी किसान ने किया कब्जा

मध्यप्रदेश: प्रदेश देश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी विधानसभा चुनाव में मंच से बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि भाजपा पार्टी गरीब एवं किसानों की पार्टी है तो फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राजस्व एवं परिवहन मंत्री जैसीनगर की इस गरीब परिवार की ओर शासन एवं सरकार क्यों रुखसत है।

सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जैसीनगर तहसील कार्यालय के बाहर रोता बिलखता यह किसान परिवार दरअसल अपनी जमीन का कब्जा दिलाने की गुहार लेकर आया था, बता दे कि मामले में एसडीएम कोर्ट द्वारा भी किसान को कब्जा दिलाने के आदेश भी 3 साल पहले जारी हो चुके हैं उसके बाद भी यह किसान अपनी ज़मीन का कब्ज़ा दिलाने तहसीली और बिलहरा पुलिस चौकी के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो चुका है।

संगम नगरी में, BJP का OBC महाकुंभ‘24’ की डगर...पिछड़ों पर नजर... @PrimeTV

रोता बिलखता गरीब किसान परिवार

दरअसल मामला जैसीनगर तहसील की टप्पा तहसील बिलहरा के बक्सवाहा गांव का है, जहां के रहने वाले किसान बहादुर अहिरवार जो दृष्टिहीन है और लगभग आज से 5 साल पहले उनकी 5 एकड़ जमीन पर उसके पड़ोसी किसान सेवक अहिरवार ने दबंगता पूर्वक कब्जा कर लिया वहीं जमीन को लेकर एसडीएम कोर्ट ने बहादुर के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कब्जा दिलाने के आदेश भी 2020 में पारित किए हैं और कोर्ट के आदेश के बावजूद भी पुलिस प्रशासन उसकी जमीन का कब्जा बहादुर को नहीं दिलवा पाया।

तहसीलदार अनिल कुमार कुशवाहा से बातचीत

बहादुर का कहना है कि कई बार तहसील और पुलिस चौकी के भी चक्कर लगाए लेकिन सामने वाला दबंग और राजनैतिक सरंक्षण और पैसे वाला है। पुलिस उल्टा ही उन्हें ही पकड़ कर ले गई। वही बहादुर अपने परिवार के साथ जैसीनगर तहसील कार्यालय पहुंचा जहां पूरा परिवार रो रहा था। तभी मीडिया की नजर परिवार पर पड़ी तो पूरा मामला सामने आया।

Read More: अगर मैं बुलडोजर चलाऊंगा तो अगले 15 दिनों तक नहीं रुकूंगा-Supreme Court 

मीडिया ने इस संबंध में जैसीनगर तहसीलदार अनिल कुमार कुशवाहा से बात की तो उन्होंने कहा कि यह मामला आज ही मेरी संज्ञान में आया है यह मामला बिलहरा टप्पा तहसील से संबंधित है और नायब तहसीलदार चुनावी कार्य में व्यस्त है और जैसे ही चुनाव सम्पन्न होता है। पूरे मामले में विधिवत कार्यवाही करते हुए किसान को कब्जा दिलाया जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version