Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के दांदरपुर गांव में 21 जून 2025 को कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके सहयोगी संत सिंह यादव के साथ मारपीट की गई। घटना का कारण कथावाचक द्वारा जाति छिपाकर धार्मिक कथा कहना बताया गया, जिससे ग्रामीणों में नाराज़गी थी। इसी नाराज़गी के चलते कथावाचक की पिटाई की गई और उनकी चोटी काट दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला गरमा गया और पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
Read More: UP Weather Today: यूपी में मानसून की दस्तक… लखनऊ में तेज बारिश, कई जिलों में अलर्ट जारी
यादव संगठनों ने जताई नाराजगी
इस घटना के बाद यादव समुदाय में गहरा आक्रोश फैल गया। कई यादव संगठनों ने दांदरपुर गांव में प्रदर्शन और विरोध की चेतावनी दी। हालात उस वक्त और बिगड़ गए जब अहीर रेजिमेंट और गगन यादव समर्थकों की भीड़ गांव में घुसने की कोशिश करने लगी। पुलिस ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस और प्रशासन पर ही पथराव कर दिया। इसके साथ ही भीड़ ने ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए।
पुलिस पर पथराव, अफरा-तफरी में कई वाहन छोड़े गए
पथराव के बीच पुलिस ने अपनी सुरक्षा के लिए बैकअप फोर्स बुलाया और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया, जबकि कुछ लोग अपनी गाड़ियाँ छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उन गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल गांव के चारों ओर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
एसपी ग्रामीण ने दी जानकारी, कई उपद्रवी हिरासत में
एसपी ग्रामीण श्रीशचंद्र ने बताया कि पुलिस पर हमला करने वाले कई उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखी जा रही है। गांव में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है।
आयोजक परिवार और ब्राह्मण महासभा ने लगाए कथावाचकों पर आरोप
इस मामले ने उस समय नया मोड़ ले लिया जब कथा आयोजक परिवार और ब्राह्मण महासभा ने कथावाचकों पर ही गंभीर आरोप लगाए। आयोजक की पत्नी और उनके पति ने दावा किया कि कथावाचक मुकुट मणि यादव ने भोजन के दौरान एक महिला के साथ छेड़खानी की थी। इसके बाद उन्होंने कथावाचक के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है।
पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की कर रही जांच
अब पुलिस दोनों पक्षों से मिली शिकायतों के आधार पर जांच कर रही है। एक ओर कथावाचक के साथ मारपीट और चोटी काटने का मामला है, वहीं दूसरी ओर आयोजकों द्वारा कथावाचक पर लगाए गए अश्लील हरकत के आरोप भी सामने आए हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सबूत जुटा रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट करने का दावा कर रही है।
दांदरपुर गांव की यह घटना न केवल सामाजिक और जातीय तनाव को उजागर करती है, बल्कि धार्मिक आयोजनों में बढ़ते विवाद और राजनीति के दखल की भी पोल खोलती है। पुलिस फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रही है और आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।