एटा संवाददाता: नंदकुमार
Etah: एटा जिले के अलीगंज कस्बे में उपजिलाधिकारी प्रतीत त्रिपाठी के निर्देश के बाद,अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। घंटो चले अभियान में जमकर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के विरुद्ध तोड़फोड़ की गई। नायब तहसीलदार अलीगंज के नेतृत्व में इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार और अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलने से हड़कंप मच गया।
Read More: 4 साल पुराने अपहरण मामले में पूर्व सांसद Dhananjay Singh दोषी करार
व्यापार मंडल और स्थानीय प्रशासन के बीच बैठक
पूर्व में व्यापार मंडल तथा स्थानीय प्रशासन के बीच अतिक्रमण से संबंधित बैठक हुई थी। जिसमें निर्णय लिया गया था बाजारों में नालियों के ऊपर अवैध रूप से निर्माण कर रखा है जिसके कारण नालियों की साफ सफाई करने पर सफाई कर्मचारियों को व्यवधान पैदा होता है। तथा आए दिन जाम की स्थिति नगर में बनी रहती है। परंतु वार्ता के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तथा आए दिन जाम लगने लगा इसी के तहत उप अधिकारी प्रतीत त्रिपाठी के निर्देश पर नायब तहसीलदार अरविंद गौतम तथा अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सरल के नेतृत्व में मंगलवार को डाक बंगला से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जो मैनपुरी रोड तक चला दुकानों के ऊपर टीन, छप्पर को जेसीबी मशीन से हटाए गए साथ ही नाली को ऊपर बनी पटिया भी हटवाई गई।
दुकानदारों को अभियान में भारी नुकसान
अतिक्रमण हटाओ अभियान की सूचना जैसे ही लोगों को लगी लोग अपने-अपनी दुकानों से टीन सेट स्वयं ही हटाने लगे। डाक बंगला और सराय बस स्टैंड पर छोटे दुकानदारों को अभियान में भारी नुकसान उठाना पड़ा। उप जिलाधिकारी प्रतीत त्रिपाठी ने कहा नगर में अभियान लगातार जारी रहेगा जब तक अतिक्रमण मुक्त पूरा नगर नहीं हो जाएगा तब तक यह अभियान निरंतर जारी रहेगा उन्होंने व्यापारियों से कहा अतिक्रमण न करें और शासन प्रशासन का सहयोग करें। अभियान के दौरान नगर पालिका परिषद के सुनील कुमार गुप्ता, राजेश सक्सेना कुकू, अनेक सिंह, दिनेश यादव ,राकेश गुप्ता, अमित गुप्ता, अंशुल द्विवेदी अजय कुमार आदि कर्मचारियों के अलावा सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
Read More: ‘शाहजहां शेख को CBI को सौंपे’Sandeshkhali मामले पर कलकत्ता HC का सीएम ममता को आदेश