Etah: Yeti Narasimhanand के विवादित बयान पर घमासान,विरोध में सड़कों पर उतरे मुस्लिम समाज के लोग

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Etah: अपने विवादित बयान के बाद चर्चा में आए डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) के खिलाफ पूरे प्रदेश में मुस्लिम समाज का गुस्सा फूट पड़ा है।अलीगढ़ (Aligarh) ,मेरठ और गाजियाबाद के अब एटा जनपद में भी सोमवार को हजारों की संख्या में एकत्रित हुए मुस्लिम समाज (Muslim community) के लोगों ने महंत के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया है।

बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जाने की खबर की जानकारी जब प्रशासनिक अधिकारियों को हुई तो एटा (Etah) के एडीएम सत्यप्रकाश,अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ,सीओ सदर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और नन्नू मल चौराहे पर आक्रोशित मुस्लिम समुदाय के लोगों को रोक लिया।अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि,उनकी मांगे मानी जाएगी और महंत के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Read More: Haryana Assembly Result: BJP को बढ़त मिलती देख Congress ने उठाए EC पर सवाल,डेटा ना जारी करने का लगाया आरोप

मुस्लिम समाज में व्याप्त आक्रोश

मुस्लिम समाज में व्याप्त आक्रोश

बीते 29 अगस्त को डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) ने गाजियाबाद (Ghaziabad) के हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया था जिसमें उनके द्वारा मेघनाथ (Meghnath) और कुंभकरण की तारीफ की गई थी जबकि रावण का अपराध छोटा बताते हुए इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद और मुस्लिम ग्रंथ कुरान को लेकर विवादित बयान दिया था।

महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर बवाल

महंत यति नरसिंहानंद के बयान पर बवाल

अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले महंत के बयान ने देश में नया बवाल खड़ा कर दिया है महंत के इस विवादित बयान के बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) सहित देश के कई अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपना आक्रोश जताया है बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर मुस्लिम समुदाय ने उग्र प्रदर्शन किया है स्थिति को संभालने के लिए गाजियाबाद में पुलिस प्रशासन को मोर्चा संभाला पड़ा।

इसी क्रम में मुस्लिम समाज के लोगों ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर एटा शहर के किदवई नगर में हाथ में तख्तियां बैनर लेकर प्रदर्शन किया इन तख्तियों पर लिखा था यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) को फांसी दो,नवी की शान में गुस्ताखी नहीं बर्दाश्त करेंगे,संविधान का दुश्मन देश का दुश्मन जैसे श्लोगन लिखे बैनर थाम कर प्रदर्शन किया।

Read More: J&K Assembly Results 2024: शुरुआती रुझान में NC गठबंधन को बढ़त, इल्तिजा मुफ्ती ने स्वीकारी हार

मुस्लिम समाज ने जताया विरोध

मुस्लिम समाज ने जताया विरोध

मुस्लिम समाज (Muslim community) के नेता अशरफ हुसैन (Ashraf Hussain) ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि,महंत के बयान के बाद हमारे समाज में गम और गुस्सा है हमारे हुजूर नवी की शान में गुस्ताखी हमारा समाज बर्दाश्त नहीं करेगा आज जो जन सैलाब इकट्ठा हुआ है इन सभी के दिलों में गम और गुस्सा है क्योंकि अभी तक महंत के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही नही की गई है।मुस्लिम समाज के नेता ने कहा,देश के कोने-कोने में लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं मुसलमान बहुत शांति प्रिय है,देश को मानने बाला है,हमारा देश लोकतांत्रिक देश है।

यति नरसिंहानंद को फांसी की सजा की मांग

यति नरसिंहानंद को फांसी की सजा की मांग

विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद इरफान (Mahmood Irfan) ने कहा कि,हम लोग जो आज इकट्ठे हुए हैं वह कोई प्रदर्शन करने के लिए नहीं हम लोग गमगीन है हमारे दिलों में गम है जूना अखाड़े के महंत यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) ने हमारे नवी की शान में जो बयानबाजी की है उससे हमारे दिलों को ठेस पहुंची है हम लोग लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखने वाले लोग हैं देश ही नहीं दुनिया के हर मुसलमान के मन में उनके बयान से गम और नाराजगी है।हम अपने मौलिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए प्रशासन से अपना गम जाहिर करने के लिए एकत्रित हुए हैं उन्होंने यति नरसिंहानंद को फांसी की सजा देने की मांग की है।

Read More: Share Market Alert: हरियाणा और J&K में चुनाव परिणामों के बीच शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव

Share This Article
Exit mobile version