Loksabha Election 2024: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है.गर्मी के साथ सियासी तापमान भी उफान पर है. अब जनता जनार्दन निर्णायक भूमिका में आ गई है. बीते दिन 21 राज्यों में कुल 102 सीटों पर मतदान हुए. अब दूसरे चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल अपने सियासी मोर्चों पर तैनात हो चुके है. बात करते है यूपी की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मैनपुरी की, जहां पर चुनाव प्रसार हर रोज दिलचस्प होता जा रहा है. समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव इस सीट पर अपना खूब पसीना बहा रही है.
डिंपल यादव लगातार चुनाव प्रचार कर रही
बताते चले कि डिंपल यादव अपने संसदीय क्षेत्र में पूरी ताकत झोंकती हुई दिखाई दे रही है. इसी बीच शुक्रवार को चुनाव प्रचार की कुछ झलकियां देखेने को मिली वो कुछ अलग ही थी. समाजवादी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव की उम्मीदवारी की घोषणा होने के बाद से डिंपल यादव लगातार चुनाव प्रचार कर रही है और जनसंपर्क में जुटी है. इस बीच मां के समर्थन में उनकी बेटी अदिति यादव भी चुनाव प्रचार में जुटी हुई नजर आई.
बेटी ने किया मां का समर्थन,लोगों से मांगा वोट
बताते चले कि अखिलेश यादव और डिंपल यादव की बेटी अदिति यादव विदेश में पढ़ाई करती हैं लेकिन इन दिनों चुनाव के बीच वो लगातार मां डिंपल के समर्थन में चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. वो अक्सर मां के साथ चुनावी सभाओं में दिखाई देती हैं लेकिन अब वो हाथ में माइक पकड़कर उनके लिए वोट भी मांग रही हैं. मैनपुरी में डिंपल यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची अदिति यादव ने वहां के लोगों से साइकिल पर बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को जीत दिलाने की अपील की.
इसके साथ ही अदिति यादव ने कहा, “मैं यहां आप सभी का आशीर्वाद मांगने आईं हूं. आपने मेरा इतने प्रेम और अपनेपन से स्वागत किया उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं आप सभी से ये कहना चाहती हूँ कि आप सभी सात मई को जाइएगा और साइकिल का बटन दबाकर समाजवादी पार्टी को वोट दीजिएगा. अपने संविधान को बचाने के लिए. जय हिन्द जय समाजवाद..”
मैनपुरी के लोगों ने अदिति का किया स्वागत
आपको बता दे कि ये पहली बार है जब अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव को इस तरह हाथ में माइक लेकर चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरी है. मैनपुरी के लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया और चाँदी का मुकुट भी पहनाया. स्टेज पर बोलते समय अदिति थोड़ा असहज जरूर दिखाई दीं. लेकिन जिस तरह वो इन दिनों डिंपल के साथ दिखाई दे रही है उससे राजनीति के प्रति उनकी रुचि को देखा जा सकता है.
Read More: ‘कांग्रेस के शहजादे को भी वायनाड में संकट दिख रहा’नांदेड़ के रण से PM Modi का राहुल गांधी पर तंज