Entertainment: क्या ‘सिंघम अगेन’ में कैमियो करते नजर आएंगी अभिनेत्री कविता कौशिक?

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

Bollywood: टीवी की मशहूर अभिनेत्री कविता कौशिक को कौन नहीं जानता टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक सब उनके फैन है, आगामी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इन दिनों काफी चर्चा में है। फिल्म में एक से बढ़कर एक कलाकार पुलिस की वर्दी पहने नजर आने वाले हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर ये अफवाह काफी फैल रही है कि इस फिल्म में टीवी शो ‘एफ.आई. आर.’ में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला की भूमिका में नजर आ चुकीं मशहूर अभिनेत्री कविता कौशिक भी नजर आने वाली हैं। सोशल मीडिया पर लोग दीपिका के किरदार शक्ति शेट्टी की तुलना कविता कौशिक की चंद्रमुखी वाली भूमिका से कर रहे हैं। इस बीच अब अभिनेत्री ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है।

Read More:Mahendra Singh Dhoni का नया लुक: भूरे बाल और हरे चश्मे ने मचाया तहलका…

अफवाहों पर प्रतिक्रिया देती कविता कौशिक

अभिनेत्री के कई फैंस ने इच्छा जाहिर की वह कविता कौशिक को रोहित शेट्टी की इस कॉप यूनिवर्स में देखना चाहते हैं। कुछ दिनों पहले एक फैन ने एक्स पर लिखा, मैम, सुनने में आ रहा है कि सिंघम अगेन में आपका भी कैमियो है, चंद्रमुखी चौटाला के रूप में।” इस पर जवाद देते हुए अभिनेत्री ने इन बातों को महज अफवाह ही बताया है। उन्होंने एक्स पर स्पष्ट करते हुए लिखा,”सॉरी दोस्त, ये एक अफवाह है, ओरिजिनल के लिए कोई जगह नहीं है”। सोशल मीडिया पर फैंस अभी भी अभिनेत्री के फिल्म में होने की उम्मीद जता रहे हैं।

टीवी इंडस्ट्री छोड़ने की थी घोषणा

FIR और ‘कहानी घर घर की’ जैसे पॉप्युलर शोज से फेमस हुईं चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक ने टीवी इंडस्ट्री को टाटा-बाय-बाय कह दिया है। वह अपने पति के साथ पहाड़ों पर शिफ्ट हो गई हैं और वहां उन्होंने आयुर्वेदक बिजनेस शुरू कर दिया है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर उन्होंने इस इंडस्ट्री को क्यों छोड़ा और क्या वह कभी पर्दे पर नजर आएंगी या नहीं।

Read More:Haryana Election: चुनाव में हार से बौखलाए Balraj Kundu ने बंद करवा दी महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस

‘डायन’ जैसे टीवी शोज के ऑफर से परेशान थी कविता कौशिक

कविता कौशिक ने ‘टाइम्स नाऊ’ को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं 30 दिन तक लगातार काम नहीं कर सकती हूं। अब टीवी तो मुझे करना ही नहीं है। मैं वेब शो या फिर फिल्में करने के लिए एकदम तैयार हूं। लेकिन मैं कोई आम हीरोइन नहीं हूं, जिसे आसानी से कास्ट कर लेगा कोई। मेरी पर्सनालिटी के हिसाब से कुछ ही रोल्स हैं। मुझे शैतानी रस्में, जैसे डायन टोवी शोज ऑफर होते रहते हैं। लेकिन मैं वैसी जिंदगी नहीं जी सकती। जैसे 3 साल पहले थी। जब मैं फुल टाइम टीवी कर रही थी।’

FIR में इतना समय नहीं लगता था, तब भी मैं शिकायत करती थी-कविता कौशिक

कविता कौशिक ने आगे कहा, ‘मैं उस दौर के लिए शुक्रगुजार हूं, लेकिन मेरी उम्र तब कम थी। मुझे पैसे चाहिए थे। लेकिन अब मैं उस तरह समय नहीं दे सकती। असल में जब FIR में इतना समय नहीं लगता था, तब भी मैं शिकायत करती थी। वैसे भी टीवी के कंटेट भी बहुत पिछड़े हुए हैं। इसलिए अब मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं। एक समय था कि जब टीवी डेवलेप हो रहा था और हमारे पास अलग-अलग तरह के शोज थे। उसमें वैराइटी थी और सभी के लिए मनोरंजन था। लेकिन अब जिस तरह का कंटेंट हम दिखा रहे हैं। वह नौजवानों के लिए वाकई बेकार है।’

टीवी में सिर्फ पिछड़ापन दिखाया जा रहा है

कविता कौशिक ने आगे कहा, ‘हम अपने रियलिटी शोज और डेली सोप में जिस तरह का पिछड़ापन दिखाते हैं, उससे लोग एक-दूसरे से नफरत करने लगते हैं। मैं भी इसका हिस्सा रही हूं। और मुझे बहुत खेद है कि मैंने किस तरह से उसमें योगदान दिया है। मैं टीवी पर जो भी दिखाते हैं, उसे नहीं मानती। जो भी बोलो, हम भारतीय हैं और हमें लगता है कि जो टीवी पर दिख रहा है लो सच है।

Read More:Maharashtra में शिवसेना के दोनों धड़ों का शक्ति प्रदर्शन, CM शिंदे की दशहरा रैली पर संजय राउत ने बोला हमला

बिना कुछ सोचे-समझे हम बस इससे प्रेरित हैं।’टीवी ही नहीं, मुंबई भी छोड़ चुकी हैं कविता कौशिक पति रोनित बिस्वास के साथ पहाड़ों पर एक शांत जीवन बिता रही हैं। दोनों मिलकर आयुर्वेदिक बिजनेस कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘मैं अब अपने पति के साथ पहाड़ों में रहती हूं और हम यहां आयुर्वेदिक व्यवसाय चलाते हैं। मैंने मुंबई छोड़ दिया है और मैं यहां सिर्फ तभी आती हूं जब मुझे यहाँ शूटिंग करनी होती है।’

अब क्या कर रही हैं कविता कौशिक?

‘हम पहले गोवा गए थे लेकिन वहां की गर्मी मुझे बर्दाश्त नहीं हुई। और पहाड़ों पर हमें सारा सामान आसानी से मिल जाता है। क्योंकि यहां का मौसम अच्छा है। हम अब उत्तराखंड में हैं। ”अब मैं जानवरों के साथ एक बड़े बंगले में रहती हूं। यहां एक बड़ा गार्डन है। जहां मैं कुछ चीजें भी उगाती हूं। अब कई गाय रखूंगी और हंस भी पालूंगी। मैंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बहुत काम किया है लेकिन अब मुझे यह लाइफ़स्टाइल पसंद है। चंद्रमुखी चौटाला के नाम से फेमस हुईं कविता कौशिक को आपने ‘बिग बॉस 14’ में देखा था। वह कई टीवी शोज कर चुकी हैं। मगर अब उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ दिया है। एक्ट्रेस ने इसके पीछे का कारण भी बताया। साथ ही कहा कि अब वह बिजनेस कर रही हैं। मुंबई भी छोड़ चुकी हैं। जानिए अब कहां और क्या कर रही हैं।

Share This Article
Exit mobile version