व्यापार मंडल कार्यालय पर आयोजित हुआ उधम रजिस्ट्रेशन कैंप

Laxmi Mishra
By Laxmi Mishra
Highlights
  • व्यापार मंडल कार्यालय

शाहजहांपुर: जिला उद्योग केंद्र के द्वारा व्यापार मण्डल कार्यालय खिरनी बाग पर व्यापार मंडल के सहयोग से रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन जिला उद्योग केन्द्र के उपायुक्त अनुराग यादव ने किया।

उधम रजिस्ट्रेशन अभियान पखवाड़े के तहत मंगलवार को एक रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त अनुराग यादव व व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने संयुक्त रूप से किया। कैम्प मे लगभग 50 से अधिक व्यापारियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त अनुराग यादव ने कहा कैंप के माध्यम से हर व्यापारी को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसमें व्यापार मंडल पूरा सहयोग कर रहा है।

व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने कहा जिला उद्योग केंद्र के उद्यम रजिस्ट्रेशन अभियान के तहत व्यापारियों को रजिस्ट्रेशन कराने से अनेक लाभ मिलेंगे। क्योंकि यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा व्यापारियों के हित में चलाई जा रही है जिसमें 5 लाख तक का नि:शुल्क बीमा, टेंडर में इ एम डी,अनुभव, टर्नओवर में छूट के साथ साथ भारत सरकार के विभागीय खरीद में कोटा आरक्षित में छूट मिलेगी।

उद्योग केंद्र के सांख्यकी अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया भुगतान लंबित होने पर फेसिलिटेशनशन काउंसिल द्वारा 18 प्रतिशत तक ब्याज के प्रावधान के साथ कई अन्य तरह लाभ भी मिलेंगे। सुरेंद्र सिंह सेठ ने कहा व्यापार मंडल की प्राथमिकता है की सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर व्यापारी तक पहुंचे और मेरा भी प्रयास व्यापारियों के हित में कार्य के लिए होता है।

उन्होंने बताया कि उत्कर्ष बैंक के अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन को एक आईडी के रूप में वेरीफाई किया है और कहा है कि इसके आधार पर आसानी से उनके बैंक में खाता खोले जा सकते हैं। नगर महामंत्री अमित शर्मा ने बताया व्यापारी के आधार कार्ड, पैन कार्ड, जीएसटी ,ईमेल आईडी,मोबाइल नंबर,बैंक अकाउंट दस्तावेज से आसानी से रजिस्ट्रेशन हो जाता है। रजिस्ट्रेशन 11:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलता रहा।

इस मौके पर महानगर महामंत्री अमित शर्मा, नारायण दास अग्रवाल, हनी सिंह, पियूष गुप्ता अशोक गुप्ता , मेहनाज खानम, रितेश सेठी,उद्योग केंद्र के उपयुक्त अनुराग यादव, सांख्यकी अधिकारी योगेंद्र सिंह, अखिल मिश्रा, मोइन, मधुरेश गुप्ता, मो सलाउद्दीन ,भारत गुप्ता ,मयंक गुप्ता, आशीष गुप्ता ,राम किशोर गुप्ता आदि व्यापारी शामिल हुए।विभाग के आपरेटर रोहित यादव,जतिन क़ुमार सक्सेना, सन्नी किशोर राना आदि का सहयोग रहा।

Share This Article
Exit mobile version