ससुराल में बेटी की मौत से बौखलाए मायके वालों ने फूंका घर,आग में जलकर हुई सास-ससुर की मौत

Mona Jha
By Mona Jha

Uttar Pradesh Crime News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां ससुराल में बेटी की मौत से बौखलाए मायके वालों ने अपनी ही बेटी के ससुराल में आग लगा दी जिससे बेटी के सास-ससुर की जिंदा जलकर मौत हो गई है.पूरा मामला प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र का है जहां अंशिका केसरवानी नाम की युवती की शादी मुट्ठीगंज के अंशु के साथ 23 फरवरी 2023 को हुई थी लेकिन शादी के एक साल बीतने के बाद ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में अंशिका का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला.इसकी जानकारी जब उसके मायके वालों को मिली तो काफी संख्या में मायके वाले बेटी के ससुराल पहुंच गए जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया।

Read more: सीट बंटवारे से नाराज पशुपति पारस आज दे सकते है मोदी कैबिनेट से इस्तीफा!

घर में बंद सास-ससुर की हुई मौत

बेटी के मायके वालों का कहना है कि,अंशिका के ससुराल वाले उसको दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.जिसके बाद मायके वालों ने अंशिका के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए उसकी मौत की खबर सुनकर देर रात हंगामा किया इस दौरान दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई,इसके बाद मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों को घर में बंद कर आग लगा दी इससे घर में बंद अंशिका के सास-ससुर की जिंदा जलकर मौत हो गई है।

Read more: तालाब में नहाने के दौरान छात्र की हुई डूबने से मौत, प्रबंधक पर लापरवाही बरतने का आरोप

मायके वालों ने ससुराल में जमकर किया हंगामा

वहीं प्रयागराज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.डीसीपी सिटी दीपक भूकर का पूरे मामले पर कहना है कि,रात को करीब 11 बजे मुट्ठीगंज थाना पुलिस को जानकारी मिली कि,राजेंद्र केसरवानी के घर में उनकी बहू अंशिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां विवाद के बाद मायके पक्ष के लोगों ने युवती के ससुराल में आग लगा दी जिससे आग में जलकर अंशिका के सास-ससुर की मौत हो गई है।

Read more: NDA से पशुपति पारस का मोह भंग,चुनाव से पहले सौंपा इस्तीफ़ा

23 फरवरी 2023 को हुई थी शादी

घर में आग लगने की सूचना पर पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए 5 लोगों को घर से सुरक्षित निकाला और आग बढ़ते देख फायर ब्रिगेड को भी इसकी सूचना दी जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन घर में बंद सास-ससुर की दम घुटने के कारण मौत हो गई।आपको बता दें कि,अंशिका की शादी 23 फरवरी 2023 को फर्नीचर कारोबारी अंशु केसरवानी के साथ हुई थी लेकिन मायके वालों का आरोप है कि,अंशिका के ससुराल वाले लगातार उसको दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।

Share This Article
Exit mobile version