England vs India : एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वे इस फैसले को लेकर असमंजस में थे, ऐसे में टॉस हारना उनके लिए बेहतर साबित हो सकता है।
भारतीय टीम में तीन बड़े बदलाव
टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। करुण नायर की जगह युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन को मौका दिया गया है। वहीं, चोटिल नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप की जगह शार्दूल ठाकुर और तेज़ गेंदबाज़ अंशुल कम्बोज को टीम में शामिल किया गया है। कम्बोज आज अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं, उन्हें पूर्व भारतीय विकेटकीपर दीप दासगुप्ता ने टेस्ट कैप पहनाकर सम्मानित किया।
इंग्लैंड ने की एकमात्र बदलाव
इंग्लैंड टीम ने दो दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी थी। टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। इंजर्ड स्पिनर शोएब बशीर की जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर लियम डॉसन को मौका मिला है। बाकी टीम वही है जिसने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को मात दी थी।
सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे
अब तक इस टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था, दूसरा टेस्ट भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 336 रन से अपने नाम किया। लेकिन तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर फिर से बढ़त बना ली। इस समय भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है और चौथा टेस्ट जीतना उसके लिए जरूरी हो गया है, वरना इंग्लैंड ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेगा।
ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत का रिकॉर्ड निराशाजनक
चुनौती इस बात की भी है कि ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इतिहास बदलने के इरादे से उतरी है। मैदान की परिस्थितियां तेज गेंदबाज़ों के मुफीद मानी जाती हैं और ऐसे में अंशुल कम्बोज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी पर नजरें टिकी होंगी।
भारत की प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन,ऋषभ पंत (विकेटकीपर),रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराहस,मोहम्मद सिराज, अंशुल कम्बोज
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली,बेन डकेट,ओली पोप,जो रूट,हैरी ब्रूक,जैमी स्मिथ,लियम डॉसन,ब्रायडन कार्स,जोफ्रा आर्चर,क्रिस वोक्स
नजरें युवा खिलाड़ियों और गेंदबाजों पर
इस मुकाबले में भारतीय टीम की निगाहें साई सुदर्शन और अंशुल कम्बोज जैसे युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी, जो पहली बार इतने बड़े मंच पर उतर रहे हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम, जो पहले ही बढ़त में है, इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। भारत को इस टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबर करने का मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड जैसे चुनौतीपूर्ण मैदान पर जीत दर्ज करनी होगी। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम क्या इतिहास रचेगी या इंग्लैंड ट्रॉफी पर कब्जा जमाएगा -इसका फैसला आने वाले दिनों में होगा।
Read More : IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, BCCI ने किया ये दो खिलाड़ी को बाहर…