आखिरी T20 मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात,एक भी मैच जीतने में नाकाम रही बाबर की टीम

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

ENG vs PAK: चौथे और अंतिम टी20 मैच में बीते दिन पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच खेला गया.इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को करारी शिक्सत दी. इसी के साथ बाबर आजम की टीम ने सीरीज भी अपने हाथ से गंवा दी. आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. सीरीज के 2 मैच इंग्लैंड ने जीते और 2 मैच बारिश के चलते रद्द हो गए. 

Read More: Virat Kohli का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में Babar Azam,आज कर सकते है बड़ा धमाका..

पाकिस्तान ने 157 रन बनाए

बीते दिन पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैच लंदन के द ओवल के मैदान पर खेला गया. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन पर ढेर हो गई. टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और एक गेंद रहते ही पारी खत्म हो गई. इंग्लैंड ने इसका करारा जवाब दिया और 15.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया

बताते चले कि सीरीज के दो मुकाबले बारिश के चलते रद्द हो गए थे. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को तेज शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े. बाबर ने 22 गेंद पर 36 रन तो रिजवान ने 16 गेंद पर 23 रन की पारी खेली. उस्मान खान ने 38 रन बनाए.

Read More: T 20 विश्व कप के लिए कौन कितना तैयार? भारत के सामने तीन बड़ी चुनौतियां, आखिर कैसे उभरेगी टीम ?

चार बल्लेबाज अपने खाता भी नहीं खोल सके

आपको बता दे कि इन तीनों के अलावा अनुभवी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने 21 रन तो गेंदबाज नसीम ने 16 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. इनमें चार बल्लेबाज अपने खाता भी नहीं खोल सके और पाकिस्तान 19.5 ओवर में 157 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से वूड, राशिद और लिविंग्स्टोन को 2-2 विकेट मिले.

जोस बटलर और फिल सॉल्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की

पाकिस्तान द्वारा दिए गए 158 रनों के जवाब में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और फिल सॉल्ट ने आईपीएल की फॉर्म बरकरार रखते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों के बीच 6.2 ओवर में 82 रन की साझेदारी हुई. फिल सॉल्ट ने 24 गेंद पर 45 रन तो बटलर ने 21 गेंद पर 39 रन की पारी खेली. विल जैक्स ने 20 का योगदान दिया. पाकिस्तान के ज्यादातर बैटर नाकाम रहे. उस्मान खान ने 38 और बाबर आजम ने 36 रन बनाकर टीम को लड़ने लायक स्कोर दिया. टीम का कोई और बैटर 25 की रनसंख्या पार नहीं कर सका. मोहम्मद रिजवान ने 23, इफ्तिखार अहमद ने 21 और नसीम शाह ने 16 रन बनाए. इंग्लिश गेंदबाजों में मार्क वुड, आदिल राशिद और लिविंग लिविंग्सटोन ने 2-2 विकेट झटके.

Read More: Hardik की पत्नी नताशा ने इंस्टाग्राम से हटाया पंड्या सरनेम,सोशल मीडिया पर तलाक की अटकलें तेज


 

Share This Article
Exit mobile version