अभियंता के घर छापेमारी, लाखों रुपये समेत दर्जनों जमीन के मिले कागजात

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • अभियंता के घर छापेमारी

बिहार (भागरपुर): संवाददाता – नीतीश कुमार शर्मा

भागलपुर। बिहार में भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर कॉलोनी निवासी श्रीकांत शर्मा के आवास पर आज विजिलेंस की टीम ने सघन छापेमारी की है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के श्रीकांत शर्मा एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के तौर पर कार्यरत है। उनके घर से विजिलेंस विभाग की टीम ने छापेमारी कर 80 लाख रुपए नगद , लाखों रुपए के जेवरात और जमीन के कई कागजात बरामद किए है।

Today the Vigilance team has conducted an intensive raid at Shrikant Sharma's residence.

विजिलेंस अवैध संपत्ति सहित कागजातों को खंगालने में जुटी

Vigilance engaged in digging documents including illegal assets

विजिलेंस टीम की जब छापेमारी शुरू हुई तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार किया फिर छापेमारी के दौरान उनके घर से एक ब्रीफकेस में नोटों से भरा बंडल बरामद किया, वही निगरानी टीम ने आय से अधिक संपत्ति रखने के एवज में उसे गिरफ्तार भी कर लिया है, कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा को फिलहाल विशेष निगरानी इकाई की टीम अवैध संपत्ति सहित कागजातों को खंगालने में जुटी हुई है।

read more: विद्यार्थियों ने अवैध पैसा वसूली को लेकर किया हंगामा

विजिलेंस की टीम कई ठिकानों पर की छापेंमारीः

Vigilance team raided several locations:

बिहार में भ्रष्टाचार पर विशेष निगरानी टीम की कार्रवाई लगातार जारी है इसी कड़ी में बिहार पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता के बारे में भी पता चला कि उनके पास आय से अधिक संपत्ति है जिसको लेकर यह कार्यवाई की गई। वही पटना से आए अधिकारियों ने बताया कि इस पर विशेष जांच टीम बैठाई गई है इसकी जांच की जाएगी और इनके कई ठिकानों पर भी छापेमारी की जाएगी उसके बाद विधि सम्मत कानूनी कार्यवाई की जाएगी। फिलहाल विजिलेंस की टीम ने श्रीकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share This Article
Exit mobile version