ENG-W vs IND-W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उनकी ही सरजमीं पर चौथे टी20 मुकाबले में छह विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ भारत ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी धरती पर दो या उससे अधिक मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम की है।
2006 में खेला था पहला टी20
आपको बता दे कि, भारत ने इंग्लैंड में अपना पहला टी20 मैच वर्ष 2006 में खेला था, जिसमें टीम ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार महिला टीम ने इतिहास रचते हुए पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम की। मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो उनके लिए उल्टा साबित हुआ। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 21 रन पर पहला विकेट गंवा दिया।
इंग्लैंड की बैटिंग फ्लॉप, सिर्फ 126 रन बना सकी टीम
इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन ही बना सकी। सबसे ज्यादा 22 रन सोफिया डंकले ने बनाए, जबकि कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने 20 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। राधा यादव और श्री चरणी ने दो-दो विकेट लिए, जबकि अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।
मंधाना-शेफाली की जोड़ी ने रखी जीत की नींव
126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत जबरदस्त रही। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच 56 रन की साझेदारी हुई। शेफाली ने 19 गेंदों में 31 रन और मंधाना ने 31 गेंदों में 32 रन बनाए। सलामी जोड़ी के आउट होने के बाद जेमिमा रोड्रिगेज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की और तीन ओवर शेष रहते टीम को जीत दिला दी।
इंग्लैंड की गेंदबाजी रही फीकी
इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन और ईसी वोंग ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम कसने में असफल रहीं। भारत अब सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुका है। पांच मैचों की इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 12 जुलाई को एजबेस्टन में खेला जाएगा, जहां भारत क्लीन स्वीप की ओर देखेगा।
Read more: IPL team value : एक ही दिन में आईपीएल की मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी ! कौन सी टीम है सबसे महंगी?