ENG vs SL World Cup 2023: इंग्लैंड बनाम श्रीलंका में भिडंत आज, जानें पिच रिपोर्ट

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • ENG vs SL World Cup 2023:

ENG vs SL World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 24वां मैच खेले जा चुके। आज बृहस्पतिवार यानी 26 अक्टूबर 2023 को 25वां मुकाबला इंग्लैड बनाम श्रीलंका टीम का आमना- सामना बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।

विश्वकप 2023 में इंग्लैंड और श्रीलंका की टीमे 4-4 मुकाबले खेल चुके है। जिसमें इंग्लैंड टीम को 1 मैचों में जीत और 3 मैचों में हार का मुख देखना पड़ा, वहीं बात श्रीलंका टीम ने भी 4 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें 3 मुकाबलें में जीत और 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दोनो टीम आज का मैच जीतने के लिए अपनी ताकत झोंक देंगे।

Read More: पातालकोट एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, जनरल बोगी में हुआ तेज धमाका

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पिच की रिपोर्ट

इंग्लैंड और श्रीलंका के बींच विश्वकप 2023 का 25वां मुकाबला आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम मे खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इस मैदान पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है और बल्लेबाज इसका जमकर फायदा उठाते हैं। यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। बेंगलुरु की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद मानी जाती है। यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। चिन्नास्वामी में चौकों-छक्कों की खूब बारिश होती है।

बाउंड्री छोटी होने का भी बल्लेबाजों को फायदा मिलता है। वहीं स्पिनर्स को इस पिच से थोड़ी मदद मिलती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज भी अपना जलवा दिखा सकते हैं। अब तक इस मैदान में कुल 39 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 15 मैच पहले बैटिंग और 20 मैच दूसरी बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। ऐसे में यहां जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने को देखेगा। बेंगलुरु में पहली पारी का औसत स्कोर 235 तो दूसरी पारी का 218 रहा है।

Read More: कोटेदार की मनमानी के चलते नहीं मिल रहा गरीब किसानों को राशन

विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें

इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवनः

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।

श्रीलंका टीम की प्लेइंग इलेवनः

कुसाल मेंडिस (कप्तान), कुसाल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रम, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्षणा, डुनिथ वेलालागे, कासुन रजिता, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंता और चमिका करुणारत्ने।

Share This Article
Exit mobile version