ENG vs NZ 3rd ODI, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त, बेन स्टोक के बल्ले ने मचाया तूफान

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • ENG vs NZ 3rd ODI

ENG vs NZ 3rd ODI: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच इंग्लैंड ने जीत लिया है। दोनों के बीच 4 मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी। इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए जारी किए गए अस्थाई स्क्वाड में हैरी ब्रुक को शामिल नहीं किया था। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 8 सितंबर से शुरू 4 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।

तीसरे वनडे मैच में बेन स्टोक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 182 रनों की आक्रामक पारी खेली। संन्यास लेने के बाद 14 माह के बाद लौट बेन स्टोक ने टीम इंग्लैंड की तरफ से तूफानी पारी खेलकर बडे स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैड ने 4 मैचो की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली। सीरीज का आखिरी मुकाबला किक्रेट का मक्का कहे जाने वाले लार्ड्स के प्रतिष्ठान मैदान पर 15 सितंबर को खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीता इंग्लैड ने को बल्लेबाजी का दिया न्यौता

न्यूजीलैंड ने इंग्लैड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। इंग्लैड की शुरुआत काफी खराब रही। मैच की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने जॉनी बेयरस्टों को गोल्डन डक पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद अपने तीसरे ओवर में जो रुट को भी चलता किया। इंग्लैंड की पारी 13 रनों पर 2 विकेट हो गए थे।

डेविड मलान और बेन स्टोक ने संभाली

इंग्लैंड की शुरुआती दौर में 2 झटके लगने के बाद पारी लड़खडा गई। जिसके बाद डेविड मलान और बेन स्टोक ने पारी को संभाला। डेविड मलान ने 96 रनों की शानदार पार खेली। बेन स्टोक और मलान के बींच 199 रनों की साझेदारी हुई। डेविड मलाने अपने कैरियर के 5वें शतक से चूक गए। इसके साथ ही बेन स्टोक ने 76 गेंदों पर अपने वनडें कैरियर का चौथा शतक जड़ा। जोस बटलर 24 गेंद पर 38 रन, लियॉम लिविगस्टोन ने 13 गेंद पर 11 रन बनाए। इंग्लैंड की पूरी पारी 48.1 ओवर में 368 रनों पर सिमट गई।

READ MORE: देह व्यापार में लिप्त पकड़े गये सभी अभियुक्तों को भेजा गया जेल 

स्टोक्स ने तोड़ा जेसन रॉय का रिकॉर्ड

डेविड मलान के पवेलियन लौटने के बाद बेन स्टोक्स को कप्तान जॉस बटलर का साथ मिला और दोनों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को किसी तरह की वापसी का कोई मौका नहीं दिया। स्टोक्स के अपने बल्ले से इस मैच ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंदों में 182 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसी साथ स्टोक्स ने जेसन रॉय के 180 रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 48.1 ओवरों में 368 रन बनाकर सिमट गई. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए।

READ MORE: जुवे सट्टे में हार के बाद कर्जदारों से बचने के लिए युवक ने रचा षड्यंत्र

न्यूजीलैंड टीम ग्लेन फिलिप्स ने बनाए सर्वाधक

न्यूजीलैंड की टीम 369 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी। जिसकी शुरुआत बहुत ही खराब रही। मेहमान टीम ने 39 ओवर में महज 187 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के लिए मिडिल आर्डर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (72) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नही चला। वहीं इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और लियाम लिविगस्टोंन ने 3-3 विकेट झटके।

Share This Article
Exit mobile version