ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा ने युवाओं में भरा जोश…बोले ‘युवाओं का सैलाब सपा व कांग्रेस का कर देगा पत्ता साफ’

Mona Jha
By Mona Jha

A.K Sharma:उत्तर प्रदेश के ऊर्जावान कैबिनेट मंत्री ए.के शर्मा ने प्रयागराज की फूलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल के समर्थन में आयोजित युवा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग कर उपस्थित युवाओं और भाजयुमो के पदाधिकारियों को संबोधित किया.भाजपा युवा मोर्चा द्वारा फूलपुर लोकसभा का युवा मोर्चा सम्मेलन शहर पश्चिमी विधानसभा के लूकरगंज स्थित एक गेस्ट हाउस में किया गया.कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित ऊर्जा मंत्री एक शर्मा ने कहा कि,ये चुनाव भारत को सबसे शक्तिशाली देश बनाने का है…इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प भी लिया है और उनके इस संकल्प में हम सभी को मिलकर भागीदारी निभाना है।

Read More:5वें चरण का मतदान किसे लगाएगा पार?UP की 14 सीटों के लिए पड़ेगा वोट,13 सीटों पर BJP का कब्जा

युवा मोर्चा कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने की शिरकत

ऊर्जा मंत्री ए.के शर्मा ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि,दुनिया के तमाम देशों के सामने आज भारत में सबसे ज्यादा युवा हैं और युवा ही इस देश का भविष्य भी हैं.युवा मोर्चा के एक-एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए जुट जाएं.एक-एक कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर घर-घर पहुंचकर एक-एक मतदाता को घर से मतदान केंद्र तक लेकर आए और मतदान कराए.भाजपा का युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है.युवाओं की जब आवाज बुलंद होती है तो पूरी दुनिया में ये आवाज गूंजती है।

Read More:पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो पहना देंगे..’- बिहार से पीएम मोदी का विपक्ष पर वार

मोदी जी जो बोलते हैं करके दिखाते हैं-ए.के शर्मा

ए.के. शर्मा ने कहा कि,मोदी जी जो बोलते हैं वो करके दिखाते हैं इसीलिए मोदी है तो मुमकिन है.नरेंद्र मोदी ने कहा था कि,2014 में उन्हें बहुमत दो तो वो देश से आतंकवाद खत्म कर देंगे और ऐसा उन्होंने करके भी दिखाया.2014 के बाद से देश में एक भी आतंकी घटना नहीं हुई.उन्होंने कहा कि,राहुल गांधी के गुरु हमारे देश की राष्ट्रपति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं, ये कांग्रेसियों की मानसिकता है.राहुल गांधी के अंकल सैम भारतवासियों को चमड़ी के रंग के आधार पर बांटकर हंसी उड़ाते हैं.ये कांग्रेस की ओछी मानसिकता का प्रमाण है.उन्होंने कहा,कोई कांग्रेसी भूल से भी राम का नाम ले ले तो उसका अपमान करके पार्टी से निकाल दिया जाता है.राम के नाम से नफरत करने वाली समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को इस बार देश के युवाओं का सैलाब पूरी तरह से सफाया कर देंगे।

Read More:Rahul Gandhi ने बताया क्यों लड़ रहे Raebareli से चुनाव,BJP-RSS पर दिखाए कड़े तेवर

कांग्रेस के पापों का घड़ा भर गया

युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मंत्री एके शर्मा ने कहा कि,कांग्रेस ने हमेशा से राष्ट्र के लिए किए जा रहे अच्छे कामों में अड़ंगे लगाए हैं.अब कांग्रेस के पापों का घड़ा भी पूरी तरह से भर गया है.अब देश का मतदाता कांग्रेस और सपा की मानसिकता को समझ गया है.इन्होंने हमेशा से हिंदू मुस्लिम के बीच में आपसी मतभेद पैदा करके ही राजनीति की है.इस बार देश से सपा और कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा.जैसे हमारे देश से चेचक की बीमारी गायब हुई है….उसी तरह से अबकी बार सपा और कांग्रेस भी पूरी तरह से गायब हो जाएगी।

Read More:‘RJD-कांग्रेस वालों ने अपने महल बनाने के लिए बिहार में जंगल राज ला दिया’हाजीपुर में बोले PM Modi

फिर से बनेगी मोदी सरकार

इस दौरान फूलपुर लोक सभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने कहा कि,देश के नौजवानों के दम पर इस बार 400 पार के साथ फिर से मोदी की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी.हमें विश्वास है फूलपुर लोकसभा चुनाव में देश के नौजवान प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलाकर देश के निर्माण में अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा.इस अवसर पर युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र मौर्य, युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष रोहित पप्पू पांडे, गंगापार युवा मोर्चा अध्यक्ष नवीन पटेल ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया।सम्मेलन की अध्यक्षता युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित पप्पू पांडे ने एवं संचालन युवा मोर्चा महामंत्री श्याम प्रकाश पांडे किया.इस अवसर पर अमन केसरवानी, शुभम बाला पांडे, रुपेश कुशवाह, शत्रुघ्न जायसवाल, सचिन निषाद, हिमांशु पाण्डेय, सिद्धार्थ पाण्डेय सहित कई लोग मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version