भाजपा-रालोद गठबंधन की अटकलों पर विराम,जयंत चौधरी ने NDA में शामिल होने का किया ऐलान

Mona Jha
By Mona Jha

Loksabha Election 2024:राष्ट्रीय लोकदल के एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आखिरकार आज ऐलान कर दिया कि,उन्होंने अपने सभी विधायकों के साथ बातचीत के बाद एनडीए गठबंधन में शामिल होने का फैसला कर लिया है.जयंत चौधरी ने बताया कि,पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करना मेरे,मेरे परिवार और किसान समुदाय के लिए बहुत गर्व की बात है.जयंत चौधरी ने अपने साथी विधायकों की नाराजगी के सवाल पर बताया कि,उन्होंन बहुत कम समय में ये फैसला लिया है.सभी कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है।

Read More:फ़्लोर टेस्ट में चाचा पास भतीजा फेल,नीतीश कुमार ने हासिल किया विश्वास मत

RLD-BJP के साथ आने से पश्चिमी यूपी में पड़ेगा असर

जाहिर है,आरएलडी के एनडीए में शामिल होने से पश्चिमी यूपी में लोकसभा चुनाव में अच्छा खासा असर देखने को मिलेगा.पश्चिमी यूपी को किसान,जाट और मुस्लिम बाहुल्य इलाका माना जाता है जहां लोकसभा की कुल 27 सीटें हैं 2019 के चुनाव में बीजेपी ने यहां 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि 8 सीटों पर विपक्षी गठबंधन को जीत हासिल हुई थी.इसमें भी आरएलडी को एक सीट पर भी जीत नहीं मिल सकी थी लेकिन सपा और बसपा को 4-4 सीटों पर जीत मिली थी.ऐसे में अब आरएलडी एनडीए गठबंधन में शामिल हो गई है तो चुनाव में इसका फायदा बीजेपी के साथ आने का उसको मिलेगा।

Read More:20 से 22 फरवरी के बीच बुंदेलखंड के जालौन में प्रवेश करेंगी भारत जोड़ों न्याय यात्रा..

नरेश टिकैत ने जयंत के फैसले पर जताई आपत्ति

वहीं जयंत चौधरी के एनडीए के साथ जाने के फैसले पर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कड़ी आपत्ति जताई है.नरेश टिकैत ने आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के बारे में कहा कि,उन्हें ये फैसला लेने से पहले उन लोगों के बारे में सोचना चाहिए था जो उनके साथ तीन पीढ़ियों से जुड़े हैं.उन्होंने कहा,राजनीति में दुश्मन कब दोस्त बन जाए पता नहीं चलता लेकिन उन्हें ऐसा करने से पहले सलाह लेनी चाहिए थी जो तीन पीढ़ियों से उनके साथ हैं.पूर्व पीएम को भारत रत्न देने पर नरेश टिकैत ने बताया,पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे और भारत रत्न के हकदार थे।

Read More:BJP की रणनीति के आगे सारे विपक्ष फेल!राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के ऐलान से दिखाई तस्वीर

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का जयंत चौधरी पर हमला

किसान नेता नरेश टिकैत के साथ ही पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जयंत चौधरी के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जताई है.जयंत चौधरी को लेकर पूर्व राज्यपाल का कहना है कि,वो संघर्ष नहीं करना चाहते और आराम की राजनीति के लिए भाजपा से हाथ मिला लिए हैं,उन्होंने अगर जयंत चौधरी की जगह मैं होता तो संघर्ष का रास्ता चुनता.हालांकि पूर्व पीएम को भारत रत्न देने के ऐलान पर पूर्व गवर्नर ने पीएम मोदी की तारीफ की और कहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग लंबे समय से हो रही थी पीएम मोदी ने उन्हें भारत रत्न देकर बड़ा काम किया है।जयंत चौधरी के ऐलान पर पूर्व राज्यपाल ने कहा कि,इससे पश्चिमी यूपी,राजस्थान और हरियाणा में भाजपा को फायदा मिलेगा.भारत रत्न पर चौधरी चरण सिंह से लगाव रखने वाले वोटर्स भाजपा के प्रति थोडा नरम पड़ेंगे।पूर्व राज्यपाल ने आगे कहा,मैं जयंत चौधरी के लिए अच्छी भावना रखता हूं लेकिन उनमें पार्टी चलाने का माद्दा नहीं है।

Share This Article
Exit mobile version