Sultanpur Encounter: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ज्वैलर्स के यहां हुई डकैती कांड में यूपी एसटीएफ ने एक और आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। यूपी एसटीएफ की टीम ने एक लाख के इनामी बदमाश अजय यादव उर्फ डीएम को जयसिंहपुर कोतवाली के अंतर्गत क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस का दावा है कि,पकड़े गए बदमाश की पहचान जौनपुर के सिंगरामऊ थाना के लारपुर निवासी अजय यादव उर्फ डीएम के रुप में हुई है। डकैती कांड के बाद बदमाश के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था उस पर पहले से 5 अलग-अलग मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
सुल्तानपुर डकैती कांड में एक और बदमाश गिरफ्तार
इससे पहले सुल्तानपुर डकैती कांड में यूपी एसटीएफ ने आरोपी मंगेश यादव को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। जिसको लेकर यूपी में खूब सियासत तेज हो गई थी जो अभी तक शांत नहीं हो सकी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सूबे के मुखिया और एसटीएफ पर सवाल उठाए थे। समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगेश यादव के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की थी इसके बाद अखिलेश यादव ने परिजनों से मुलाकात की थी। अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के एनकाउंटर को फर्जी बताया था जिसको लेकर सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने योगी सरकार के कार्यकाल में अब तक हुए कुल एनकाउंटर का चार्ट पेश कर सरकार पर सवाल उठाए थे।
अब तक कुल 9 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
वहीं डकैती कांड में शामिल एक अन्य आरोपी अजय यादव के एनकाउंटर को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि,मामले में अब तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है साथ ही डकैती में लूटा गया सारा सोना भी बदमाशों के पास से रिकवर कर लिया गया है। डकैती में शामिल एक आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था जबकि मंगेश यादव एनकाउंटर में मारा गया था हालांकि पुलिस की पकड़ से अभी भी 4 बदमाश दूर हैं जल्द ही उनको भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
सुल्तानपुर में हुई डकैती के बाद 2 सितंबर की देर रात पुलिस ने कोतवाली नगर के गोड़वा क्षेत्र में बदमाशों के साथ हुए एनकाउंटर में पुष्पेंद्र सिंह,त्रिभुवन और सचिन सिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दावा किया कि,इनके पास से डकैती की 15 किलो चांदी,38 हजार रुपये नकद और कई असलहे बरामद किए गए थे।