आजम को सता रहा एनकाउंटर कर डर…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सजा काट रहे सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को सुबह 4.50 में रामपुर जेल से सीतापुर और हरदोई जेल के लिए रवाना कर दिया। वही जब सुबह अचानक आजम को रामपुर जेल से न‍िकाला गया तो उन्‍होंने कहा क‍ि मैं कहीं नहीं जाऊंगा। मेरा एनकाउंटर हो सकता है।

Azam Khan : सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। परिवार के साथ जेल में बंद आजम खान ने दावा किया है कि उनका एनकाउंटर किया जा सकता है। बता दे कि दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सजा काट रहे आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम पत्नी तंजीम फातिमा को दोष ठहराया गया और सात साल की सजी सुनाई गई, इतना ही नहीं 50,000 रुपय जुर्माना भी लगाया गया। बता दे कि शासन ने अब्दुल्ला को हरदोई और आजम खां को सीतापुर की जेल स्थानांतरित किया है। रविवार सुबह 4:50 बजे अब्दुल्ला और आजम खां को जेल से बाहर निकल गया तो वहां कुछ मीडिया कर्मी पहुंच गए। उन्हें देखते ही आजम खां बोले, हमारी जान खतरे में है। हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है।

स्वार सीट से विधायक चुने गए थे अब्दुल्लाह…

बता दें कि फेक बर्थ सर्टिफिकेट का यह केस 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से जुड़ा है। तब अब्दुल्ला आजम ने रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से सपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उनकी जीत भी हुई थी। लेकिन चुनावी नतीजों के बाद उनके खिलाफ हाई कोर्ट में केस दाखिल कर दिया गया था। उन पर आरोप लगाया गया था कि अब्दुल्ला आजम ने चुनावी फार्म में जो उम्र बताई है, असल में उनकी उम्र उतनी नहीं है।

Read more: IND vs NZ World Cup 2023: भारत बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला आज, सेमीफाइनल में एक टीम का टिकट पक्का

अलग-अलग गाड़ियों में गए अब्दुल्ला और आजम खान…

रामपुर जेल से यूपी पुलिस अब्दुल्ला आजम को वर्जर वाहन में लेकर गई तो आज़म खान को बोलेरो गाड़ी में लेकर गई। इस दौरान आज़म खान ने गाड़ी की सीट में बीच में बैठने से मना कर दिया था और कमर के दर्दे का हवाला दिया। सूत्रों ने बताया कि आज़म खान ने जेल शिफ्ट करते वक्त बड़े बेटे से दो चादरें भी मांगी। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर दोनों को दूसरी जेल शिफ्ट किया गया है। कहा भेजा गया है, ये गोपनीय है। रास्ते में भी एलर्ट है।

पहले भी मिली है जान की धमकी…

वहीं, जब पुलिस सीतापुर जेल ले जाने के लिए आजम को रामपुर जेल से बाहर लेकर आई तो उन्होंने मीडिया के लोगों के सामने अपनी जान को खतरा बताया। उन्होंने कहा उनके साथ लगातार अन्याय हो रहा है। मुझे पूर्व में भी एनकाउंटर की धमकी मिली थी। लिहाजा, अब मुझे डट है कि हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है। मेरी हत्या के साजिश की बू आ रही है। इसके बाद आजम को पुलिस बोलेरे गाड़ी से सीतापुर जेल लेकर रवाना हो गई। उनके साथ अब्दुल्ला आजम को भी हरदोई जेल के लिए लेकर पुलिस निकल चुकी है। अब रामपुर जेल की बैरक में सिर्फ तंजीम फातिमा रहेंगी।

सुबह 4:50 बजे सीतापुर जेल भेजे गए आजम खां…

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां को फिर सीतापुर की जेल भेज दिया गया है, जबकि अब्दुल्ला को हरदोई भेजा है। प्रशासन को शनिवार की रात शासन का आदेश मिला। इसके बाद सुबह 4:50 बजे दोनों को रामपुर जेल से सीतापुर और हरदोई ले जाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि अब्दुल्ला हरदोई की जेल पहुंच गए हैं, जबकि आजम खां सीतापुर पहुंचने वाले हैं।

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में 7 साल की कैद…

गौरतलब है कि रामपुर की एक अदालत ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के पांच साल पुराने मामले में इसी बुधवार को दोषी ठहराते हुए सात साल की सजा सुनाई गई। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट शोभित बंसल की अदालत ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के 2019 के मामले में आजम खान, तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम को दोषी ठहराया और अधिकतम सात साल की सजा सुनाई। सक्सेना ने कहा, “तीनों को न्यायिक हिरासत में ले लिया गया और अदालत से ही जेल भेज दिया जाएगा।”

Share This Article
Exit mobile version