Pakistan Infiltrators in Uri: जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी वारदातों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार एक्शन मोड में दिखाई दे रही है.बीते कुछ महीनों में घाटी में बढ़ी आतंकी वारदातों को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ दिनों पहले एक हाईलेवल बैठक की थी जिसमें जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा सेना के कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए थे.
बैठक में गृह मंत्री ने अधिकारियों को आतंकवादियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया था जिसका नतीजा ये हुआ कि,उत्तरी कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर हो गए हैं।
Read more :नीट PG परीक्षा स्थगित,स्वास्थ्य मंत्रालय बोला- जल्द होगा नई तारीखों का एलान..
मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के गोहालन इलाके में भारतीय सेना और संयुक्त सुरक्षा बलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके में अभी भी सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है.
मुठभेड़ को लेकर अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि,जवानों ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर के गोहालन इलाके में नियंत्रण रेखा के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी जहां सेना की ओर से चेतावनी दिए जाने पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरु कर दी इसके जवाब में सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरु की तो इसमें 2 आतंकवादी मारे गए।
Read more :Jhansi: अपने से 21 साल छोटी लड़की से की शादी, फिर हुआ कुछ ऐसा, पति ने खाया जहर
आतंकियों की अब तक नहीं हुई पहचान
आपको बता दें कि,मारे गए आतंकियों के अब तक शव नहीं बरामद किए जा सके हैं अधिकारियों का कहना है कि,आतंकियों को जहां ढेर किया गया वो इलाका एलओसी के करीब था.मारे गए आतंकियों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है.सुरक्षाबलों की ओर से इनकी पहचान की कोशिश की जा रही है.इससे पहले 21 जून को बालामूला में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया था.
दोनों आतंकी लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े थे। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार सख्त है क्योंकि कुछ दिनों बाद अमरनाथ यात्रा की शुरुआत होने जा रही है जिसको लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि,तीर्थयात्रा को सफल बनाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही सुविधाओं में सुधार किया गया है।
Read more :मिशन अमृत सरोवर विकसित करने में ‘योगी का यूपी’ बना नजीर
अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त
जल्द शुरु होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती शुरु कर दी गई है.जम्मू में इस बार अर्धसैनिक बलों की 24 अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया है जो पिछले साल की तुलना में अधिक है.पहली बार अमरनाथ यात्रा के रूट, यात्रियों के रुकने के स्थानों, लंगरों और अन्य जगहों पर तैनाती के अलावा अर्धसैनिक बल उन जगहों पर भी तैनात किए जा रहे हैं,जहां पर किसी अप्रिय घटना होने की आशंका है।