Kashmir Kulgam में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 जवान शहीद

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Kulgam kashmir attack

Kashmir Kulgam: भारत के दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम (kashmir Kulgam) जिले के मोडरगाम इलाके में आज सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया.इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की। इस मुठभेड़ में एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

Read more: Jammu Kashmir में 3 दिनों में तीसरा आतंकी हमला,डोडा में सेना के बेस पर अटैक,1 आतंकवादी ढेर

मुठभेड़ का प्रारंभ

एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि,आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट कर बताया कि कुलगाम जिले के मोडरगाम गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षाबल पूरी सक्रियता से ऑपरेशन में जुटे हैं। जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में भारी बारिश के बीच भारतीय सेना, राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसटीएफ टीम ने मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपनी ओर बढ़ते देख गोलियां दागनी शुरू कर दी जिसके बाद दोनों पक्षों में तीखी गोलीबारी हुई।

Read more: गृह मंत्री की बैठक के बाद बांदीपोरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़,जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर

26 जून को डोडा में हुई थी मुठभेड़

डोडा जिले के गंडोह इलाके में 26 जून को सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। पुलिस और सेना ने सुबह 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके बाद सुबह 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ। इस एनकाउंटर में जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का जवान आशिक हुसैन भी घायल हुआ था। उन्हें डोडा के सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके दाहिने पैर में गोली लगी थी।

अधिकारियों ने बताया कि,11 और 12 जून को डोडा में दोहरा आतंकवादी हमला हुआ था। इसके बाद से सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।आज सुबह 2-3 आतंकियों के सिनू पंचायत के गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी।इस दौरान ढोक (मिट्टी से बना घर) से आतंकियों ने टीम पर गोलीबारी की थी।

Read more: Jammu में हालिया आतंकी हमलों के बाद एक्शन मोड में केंद्र सरकार, अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग

स्थिति की वर्तमान जानकारी

कुलगाम में जारी मुठभेड़ के संबंध में अधिकारी ने बताया कि,ऑपरेशन अभी भी जारी है और आतंकियों को घेरने के प्रयास हो रहे हैं।सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी के साथ मोर्चे पर डटे हुए हैं। इस मुठभेड़ में शामिल आतंकियों की पहचान और उनकी संख्या के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Read more: रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, टैंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा, अब तक 12 की मौत

Share This Article
Exit mobile version